- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मोटरसाइकिल खडे ट्रेक्टर में जा...
Panna News: मोटरसाइकिल खडे ट्रेक्टर में जा घुसी, चालक गंभीर, पुलिस की तत्परता से बची मोटरसाइकिल चालक की जान

- मोटरसाइकिल खडे ट्रेक्टर में जा घुसी, चालक गंभीर
- पुलिस की तत्परता से बची मोटरसाइकिल चालक की जान
Panna News: थानान्तर्गत एक किलोमीटर कटनी-पन्ना रोङ एनएच-43 में धर्मपुरा मोङ पर शनिवार की रात्रि ०८:२० पर सङक में खङे ट्रेक्टर पर पीछे से तेज रफ्तार मोटर साईकिल जा घुसी जिसमें कटनी सुभाष चौक निवासी सोहेल खॉन पिता कित्ब्बुद्दीन खान उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने शाहनगर पुलिस को दी जानकारी मिलते ही 100 ङायल पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा। घायल को ट्रेक्टर में फंसे युवक और मोटरसाईकिल को निकालकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया बताया गया। सोहेल खॉन की मोटरसाईकिल इतनी तेज गति पर थी कि सडक किनारे खङा टेक्टर दिखाई नहीं दिया और सीधे ट्रेक्टर के पीछे मोटरसाईकिल में जा घुसी। गनीमत रही की तत्काल 100 ङायल का स्टाफ आरक्षक राकेश सिंह और वाहन चालक अफजल खॉन मौके पर तत्काल पहुंचे गये। घायल युवक के सिर में चोट लगी जिसे तत्काल इलाज के लिए पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया।
Created On :   18 May 2025 1:42 PM IST