Panna News: शाम होते ही रैपुरा के मुख्य चौराहों पर सजतीं हैं शराबियों की महफिलें, नशेडियों की धमा-चौकडी से रहवासी परेशान

शाम होते ही रैपुरा के मुख्य चौराहों पर सजतीं हैं शराबियों की महफिलें, नशेडियों की धमा-चौकडी से रहवासी परेशान
  • शाम होते ही रैपुरा के मुख्य चौराहों पर सजतीं हैं शराबियों की महफिलें
  • नशेडियों की धमा-चौकडी से रहवासी परेशान

Panna News: कस्बे के मुख्य चौराहे पर इन दिनों एक अलग ही नज़ारा देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर यह चौराहा शहर की पहचान और सर्वाधिक व्यस्त रहता है। वहीं अब यह जगह शराबियों की बैठक का केन्द्र बनता जा रहा है। कटनी तिराहे पर खुली नवीन शराब दुकान के बाहर शाम होते ही शराबियों की महफिल सज जाती है। सडक़ के दोनों ओर शाम होते ही जाम छलकने लगते हैं। हालत यह है कि सडक़ के किनारे खुली छोटी-छोटी गुमटियों से लेकर शराब दुकान के बाहर, सडक़ के किनारे खुले में भी लोग शाम से देर रात तक शराब पीते रहते हैं। अब तो हालत यह है कि सडक़ के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के गेट के पास भी बैठ कर लोग शराब पीते मिल जाते हैं। शराब दुकान के चारों तरफ रहवासी क्षेत्र है बाबजूद इसके आसपास खुले में लोग शराब पीते मिल जाते हैं। कुछ लोगो ने आरोप लगाया कि सडक़ के किनारे ही ग्रीन नेट लगाकर खुले में शराब पीने की व्यवस्था भी कराई गई थी। दिन ढलते ही मुख्य चौराहे के पास सडक़ किनारे कुछ लोग बोतलें लेकर बैठने लगते हैं। यह सिलसिला रात गहराने तक चलता है। राहगीर और स्थानीय दुकानदार इस स्थिति से परेशान हैं लेकिन आबकारी विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की तरफ से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

Created On :   18 May 2025 1:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story