Panna News: बारात की चल रहीं थी तैयारियां और तालाब में डूबकर दो चचेरे भाईयों की हुई मौत

बारात की चल रहीं थी तैयारियां और तालाब में डूबकर दो चचेरे भाईयों की हुई मौत
  • बारात की चल रहीं थी तैयारियां और तालाब में डूबकर दो चचेरे भाईयों की हुई मौत
  • खुशी का माहौल गम में बदला, शाहनगर के ग्राम सुगरहा का मामला

Panna News: पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना कस्बा मुख्यालय से ८ किमी दूर ग्राम सुगहरा में तालाब के पानी में डूब जाने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई है। घटना की जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुशवाहा पिता गोविन्द कुशवाहा उम्र ४० वर्ष एवं लखन कुशवाहा पिता लक्ष्मण कुशवाहा उम्र ३० वर्ष के घर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में बारात आज रैपुरा जानी थी। जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी। पूरे गांव में बारात की तैयारी के साथ उत्साह का माहौल था। बारात जाने के लिए मृतक राकेश कुशवाहा व चचेरा भाई लखन कुशवाहा शाम को गांव स्थित तालाब में नहाने के लिए चले गये थे। दोनों की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। घटना के संबध में फरियादी नारायण कुशवाहा निवासी ग्राम परौहा पिपरिया जिला कटनी ने पुलिस को बताया कि मृतक राकेश के छोटे भाई विक्रम कुशवाहा की बारात शुक्रवार को रैपुरा जानी थी। सभी लोग बारात की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान मृतक राकेश व लखन ने नहाने के लिए तालाब जाने को कहा और अपने रिश्तेदार व परिवार वालों के साथ नहाने के लिए चला गया। जहां पर दोनों तालाब की गहराई तक चले गये और पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी शाहनगर पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पानी से बाहर निकाला और शाहनगर स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया।

इनका कहना है

घटना तीन बजे रात्रि की है दो चचेरे भाईयों की सुगरहा तालाब में डूबने से मौत हो गई है। परिवार में मृतकों के बडे भाई की बारात जानी थी। दोनों मृतकों के शव का पीएम रात्रि होने के कारण नहीं हो सका। शनिवार को पीएम कार्यवाही करवाई जायेगी।

लखनलाल प्यासी

एएसआई थाना शाहनगर

Created On :   17 May 2025 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story