Panna News: खरीदी केन्द्र से सरसों की हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

खरीदी केन्द्र से सरसों की हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
  • खरीदी केन्द्र से सरसों की हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
  • रैपुरा के भरवारा खरीदी केन्द्र से हुई थी सरसों की चोरी

Panna News: पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित उपार्जन केन्द्र कृषि उपज मण्डी भरवारा से सरसों की हुई चोरी के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों नीलू उर्फ मन्नू रैकवार पिता गोपेलाल रैकवार उम्र 22 वर्ष, इमरत लोधी पिता फूलचन्द्र लोधी उम्र 24 वर्ष, भागीरथ रैकवार पिता लखन रैकवार उम्र 25 वर्ष, धर्मेन्द्र रैकवार पिता बहोरी रैकवार उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा के कब्जे से पुलिस द्वारा १५ बोरियों में करीब ७.५ क्विंटल चोरी की गई सरसों बरामद की गई है। प्रकरण में एक आरोपी मुकेश रैकवार पिता सुप्पी रैकवार उम्र २२ वर्ष निवासी ग्राम पुरैनी थाना रैपुरा फरार है। घटना अनुसार दिनांक २६ अप्रैल २०२५ को दिन में उपार्जित किए गए सरसों की बोरियों में सिलाई कर टीन शेड में रखा गया था और केन्द्र के कर्मचारी सो गए थे। रात्रि में करीब एक बजे टीन शेड के पास आवाज सुनाई देने पर कर्मचारी जागे तथा सरसों की बोरियों के पास जाकर देखा तो कुछ लोग भागते नजर आये।

सरसों की बोरी की जांच करने पर २१ बोरियां मात्रा लगभग १०.५० क्विंटल सरसों कम पाई गई। खरीदी केन्द्र से सरसों की हुई चोरी के मामले में रैपुरा थाना में पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद आरोपियों का पता लगाने और मशरूका की बरामदगी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की तलाश की गई तथा सूचना पर ग्राम पुरैनी से चार संदिग्धों को पकडकर पूंछतांछ की गई। जिनके द्वारा चोरी किया जाना पूंछतांछ में स्वीकार किया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा चोरी की गई सरसों के संबध में पकडे गए आरोपियों को पूंछतांछ करते हुए चोरी की गई सरसों की २१ बोरियों में से १५ बोरियां सरसों से भरी मात्रा लगभग ७.५० क्विंटल को बरामद किया गया। आरोपियों से पूंछतांछ में वारदात में शामिल पांचवा आरोपी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक संतोष सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक यशवन्त सिंह, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, नीरज बागरी, रवि खरे, आरक्षक आलोक सिंह, राजेश पटेल, अतुल मेहरा, गोविन्द, राहुल पटेल, भारती लोधी, किरण पटेल का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 05 हज़ार रूपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

Created On :   17 May 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story