Panna News: समूह जल प्रदाय योजना की पाइप लाईन बिछाने के कार्य में समस्याओं के निदान के लिए जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश

समूह जल प्रदाय योजना की पाइप लाईन बिछाने के कार्य में समस्याओं के निदान के लिए जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश
  • समूह जल प्रदाय योजना की पाइप लाईन बिछाने के कार्य में
  • समस्याओं के निदान के लिए जिला दण्डाधिकारी ने जारी किए आदेश

Panna News: समूह जल प्रदाय योजना के तहत पाइप लाईन बिछाने के कार्य में समस्याओं के आने पर समस्या के निदान के संबध में जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर पन्ना सुरेश कुमार द्वारा आदेश जारी किये गये हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है कि महाप्रबंधक मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई पन्ना द्वारा अवगत कराया गया है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत पन्ना जिले में समूह जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे समस्त ग्रामों में पेयजल प्रदाय किया जाना है। ग्रामों में पेयजल प्रदाय करने हेतु सडकों के किनारे, सडकों को काटकर, खेतों के किनारे, ग्रामों के अंदर, सडक शोल्डर आदि पर भूमि की सतह से न्यूनतम एक मीटर की गहराई में पाईप लाईन बिछाई जानी है। जिसमें बडे व्यास की पाईप लाईन भी शामिल है। बताया गया है कि भूमि की सतह के नीचे की भूमि पर राज्य शासन का ही अधिकार होता है। पाइप लाईन बिछाने के पश्चात निर्माण एजेन्सी द्वारा जमीन का समतलीकरण तत्काल किया जाता है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जल प्रदाय योजनाओं में पाईप लाईन बिछाने के कार्यों में होने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, बीट प्रभारी को निर्देशित किया जाये। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तथा समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, समूह जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत पाइप लाईन बिछाने में यदि ग्रामवासियों, भूस्वामियों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो वह मैदानी अमले एवं संबधित एजेन्सी के साथ कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले ग्रामवासियों से सतत सम्पर्क एवं चर्चा कर समस्या का नियमानुसार निराकरण करावें ताकि जन सुविधा एवं लोकहित में पेयजल व्यवस्था का कार्य समय सीमा में तीव्र गति से पूर्ण हो।

Created On :   16 May 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story