- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में...
Panna News: पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन व च्वाईस फिलिंग प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

- पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन व च्वाईस फिलिंग प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
- अभ्यर्थी दसवीं कक्षा के आधार पर ले सकेंगे प्रवेश
Panna News: शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम अंतर्गत शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में संचालित ब्रांच सिविल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस एवं मॉडर्न आफिस मैनेजमेंट तथा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पवई में संचालित ब्रांच सिविल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन में सत्र 2025-2026 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन प्रारम्भ है तथा दिनांक 15 मई 2025 से च्वाइस प्रारंभ हो चुकी है च्वाइस फिलिंग के बाद प्रवेश की सूची जारी होगी और विद्यार्थी चयनित पॉलीटेक्निक में ब्रांच अनुसार प्रथम चरण में टीए डबल्यू और सामान्य सीट के लिए संयुक्त रूप से प्रवेश ले सकते है । पंजीयन की प्रक्रिया ०1 जून की रात 11:45 बजे तक चलेगी तथा सभी संचालित ब्रांच में प्रवेश 10वीं के आधार पर होगा। इसके लिए दोनों संस्थाओं की टीमों द्वारा नगर एवं आसपास के गाँव में संपर्क कर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को जानकारी प्रदान की जा रही है। 10 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य को देखते हुये तकनीकी शिक्षा बहुत उपयोगी है। इसमें विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष के आते-आते नामी कंपनियों जैसे वॉल्वो, टाटा मोटर्स, रोंच पॉलीमर, अशोक लैलेण्ड, जॉन डीयरे, सुब्रोस लिमिटेड, जेके सीमेंट, जेके टायर आदि में प्लेसमेंट मिलने की संभावना होती है। वर्तमान में अधिक जानकारी हेतु शासकीय पॉलीटेक्निक पन्ना तथा पवई स्थित संस्था में प्रात: 10 से साँय 6 बजे तक एवं नजदीकी एमपी ऑनलाइन किओस्क पर संपर्क कर प्रवेश की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   16 May 2025 7:13 PM IST