छात्रा पर जानलेवा हमला, एक्शन मोड़ में पुणे पुलिस

छात्रा पर जानलेवा हमला, एक्शन मोड़ में पुणे पुलिस
लापरवाही बरतनेवाले 5 अधिकारियों के साथ 10 कर्मी तत्काल निलंबित

डिजिटल डेस्क, पुणे। एमपीएससी टॉपर की हत्या के तुरंत बाद इंटीरियर डिजाइनिंग की छात्रा पर दिनदहाड़े सरेराह जानलेवा हमले की घटनाओं के बाद पुणे पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कठोर सूचना देने के साथ ही कामकाज में लापरवाही बरतनेवाले 5 अधिकारियों के साथ 10 पुलिसवालों को तत्काल निलंबित कर दिया है। इस तरह की वारदातों की रोकथाम के लिहाज से कामकाज में बदलाव, लापरवाही बरतनेवाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई से लेकर राज्य सरकार से विभिन्न मांगें की गई हैं। इसी क्रम में पुणे में 2500 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता रहने की जानकारी पुलिस आयुक्त ने दी है।

पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने कहा, पुणे की आबादी 60 लाख है। शहर में अभी कुल 9500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। हालांकि अब शहर में 2500 पुलिसकर्मियों की जरूरत है। इसके चलते राज्य सरकार से शहर में एक जोन, 7 नए पुलिस स्टेशन और 1 पुलिस उपायुक्त की नियुक्ति की मांग की गई है। हाल ही में सदाशिव पेठ में एक कॉलेज छात्रा पर कोयता से जानलेवा हमला किए जाने की घटना घटी। इस पृष्ठभूमि में पुलिस आयुक्त ने कहा, ''यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। अगर कोई महिलाओं को परेशान कर रहा है तो उन्हें आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। सूचना देने के बाद अप्रिय घटनाओं से बचना संभव है। कुछ लोग डर और बदनामी के कारण शिकायत करने के लिए आगे नहीं आते। इसलिए स्कूल-कॉलेजों में शिकायत पेटियां लगाई जा रही हैं। इन शिकायतों पर पुलिस तुरंत संज्ञान लेगी। साथ ही, संबंधित शिकायतकर्ताओं की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ स्कूल से बाहर भी घूमनेवाले नाबालिग लड़के-लड़कियों की काउंसलिंग की जा रही है। अब तक कई अपराधों में नाबालिग बच्चे शामिल पाए जा रहे हैं। कोयता गैंग, गाड़ियों की तोड़फोड़ करनेवाले गिरोहों में किशोर उम्र के लड़के शामिल हैं। ऐसे अपराधों में शामिल नाबालिगों की संख्या को देखते हुए इन बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई अपराधों में नाबालिग या कॉलेज के बच्चे शामिल हैं। इसलिए स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएंगी। इसमें पुणे की कुछ पुलिस और कुछ एनजीओ का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए छात्रों को अच्छी और बुरी बातों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि किस अपराध के लिए क्या सजा मिल सकती है। अपराधियों पर लगाम कसने के लिहाज से किये जा रहे उपायों के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि, पिछले छह माह में 31 अपराधिक गिरोहों के खिलाफ मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई करते हुए 277 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एमपीडीए के तहत 24 बदमाशों को जेल रवाना किया गया है। गत छह माह में पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज 14 हजार 400 बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुणे की 111 पुलिस चौकियों को सीसीटीवी कैमरे के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। आला अधिकारियों को चौकियों में सरप्राइज विजिट के आदेश दिए गए हैं।

-----------------

Created On :   1 July 2023 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story