Pune City News: अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा फिर टली

अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा फिर टली
ब्लैक लिस्टेड परीक्षा केंद्रों पर ही दोबारा परीक्षा कराने का आरोप लगते हुए किया आंदोलन

भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे महापालिका की कनिष्ठ अभियंता भर्ती के लिए 25 जनवरी को होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन पर उम्मीदवारों ने जोरदार नाराजगी व्यक्त की है। उम्मीदवारों का आरोप है कि परीक्षा केंद्रों का चयन, भौगोलिक दूरी, सुविधाओं का अभाव और पारदर्शिता की कमी इस परीक्षा को उम्मीदवारों के साथ अन्यायपूर्ण बनाती है। इसी विरोध में उम्मीदवारों ने पुणे महापालिका के गेट पर आंदोलन किया।

इस परीक्षा के लिए प्रत्येक उम्मीदवार ने 1,000 रुपये शुल्क भरा है। लगभग 42 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। हालांकि, हॉल टिकट मिलने के बाद यह सामने आया है कि कई उम्मीदवारों को उनके घर से 400 से 500 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र दिए गए हैं। उम्मीदवारों ने उदाहरण देते हुए बताया कि सांगली के विद्यार्थी को लातूर, लातूर के विद्यार्थी को कोल्हापुर, नाशिक के विद्यार्थियों को जलगांव और कोल्हापुर के विद्यार्थियों को अमरावती जैसे दूरदराज के केंद्र दिए गए हैं। उम्मीदवारों का यह भी कहना है कि परीक्षा केंद्रों की स्थिति चिंताजनक है। संकरी गलियों में स्थित छोटी इमारतों वाले केंद्र, अपर्याप्त सुविधाएं, घटिया कंप्यूटर सिस्टम और कुछ केंद्रों की खराब रेटिंग ने परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। विशेष रूप से महिला उम्मीदवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है। उम्मीदवारों का कहना है कि रहने, खाने और यात्रा पर 3 से 4 हजार रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

दिसंबर माह में भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति जताई थी। मांग की गई थी कि परीक्षा टीसीएस आयन जैसे मान्यता प्राप्त केंद्रों पर दो से तीन दिनों के स्लॉट में ली जाए। उस समय मनपा आयुक्त ने भी इस मांग पर संज्ञान लिया था। लेकिन, वास्तविकता में परीक्षा के महज सात दिन पहले हॉल टिकट देकर, दोबारा प्राइवेट केंद्रों पर एक ही दिन में परीक्षा कराने के निर्णय से उम्मीदवारों में असंतोष बढ़ गया है। कुछ उम्मीदवारों ने कहा कि मनपा ने पहले भी करीब 850 पदों की भर्ती इसी ऑनलाइन पद्धति से की थी, तब कोई शिकायत नहीं आई थी। इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी, सुरक्षित और विश्वसनीय रखना मनपा की जिम्मेदारी है। उम्मीदवारों ने कहा कि यह केवल आंदोलन नहीं बल्कि भविष्य के लिए उनकी मजबूरी है। उम्मीदवारों की स्पष्ट मांग है कि परीक्षा केवल प्रमाणित केंद्रों पर ही ली जाए, उम्मीदवारों को अनावश्यक यात्रा का कष्ट न दिया जाए और परीक्षा प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए।

Created On :   24 Jan 2026 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story