- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- रामटेक
- /
- साल भर में 46,840 टूरिस्ट पहुंचे,...
Ramtek News: साल भर में 46,840 टूरिस्ट पहुंचे, सिल्लारी टाइगर रिजर्व ऐसे हुआ मालामाल

- 2 करोड़ 77 लाख 47 हजार 406 का राजस्व प्राप्त
- युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
- जिप्सी चालक और गाइड़्स की भी बल्ले-बल्ले
Ramtek News. पेंच टाइगर रिजर्व अपनी समृद्ध प्रकृति, प्रचूर वन्य जीवन और जैव विविधता के साथ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभयारण्यों की तरह पेंच के सिल्लारी प्रकल्प में भी पर्यटकों ने तांता लगा रहता है। इस सत्र के पहले दिन ही टी-62 नामक बाघिन अपने 3 शावकों के साथ नजर आई। 30 जून तक बीच-बीच में भी यह सिलसिला जारी रहा। अब बरसात और पशु-पक्षियों के प्रजननकाल के कारण गत 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक सफारी बंद की गई है।
जाने-माने लोग पहुंचे
वैसे यहां हर दिन पर्यटकों ने सफारी का लुत्फ उठाया। जानकारी के अनुसार गत 1 अक्टूबर 24 से 30 जून 2025 तक दो विदेशी सैलानी माइक हैन्की (अमेरिकी महा वाणिज्य दूत), वाल्टर फेरेरा (इटली के महा वाणिज्य दूत) के अलावा ‘का रे दुरावा’ फेम अभिनेता सुयश तिलक, अभिनेत्री निवेदिता सराफ, अभिनेता सयाजी शिंदे अभिनेता गणेश यादव ‘वास्तव’ मूवी फेम सहित 56,976 पर्यटकों ने जंगल सफारी की सैर की। बड़ी संख्या में आए पर्यटकों से 2 करोड़ 77 लाख 47 हजार 406 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण
पेंच टाइगर रिजर्व तकरीबन 148 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। व्याघ्र अभयारण्य में 310 से अधिक प्रजातियों के पक्षी और 164 प्रजातियों की तितलियां देखी गईं है। 18 बाघों के साथ 25 तेंदुए, भालू, हिरण, नीलगाय, स्केली बिल्ली, जंगली सूअर, मोर, भैंस आदि जानवर पाए जाते हैं।
पर्यटकों की संख्या में वृद्धि
पिछले कुछ वर्षों में यहां पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। विदर्भ, अन्य देशों, विदेशी और राज्य के पर्यटक और नागपुर, वर्धा, यवतमाल के पर्यटक हर दिन जंगल सफारी देखने और पर्यटन का आनंद लेने पहुंचते हैं। इस सीजन में 1 अक्टूबर 2024 से 30 जून 2025 के बीच 9 माह की अवधि में कुल 56,956 पर्यटकों ने पंजीयन कराया, जिसमें 9570 ऑफलाइन, 47,406 ऑनलाइन पर्यटक शामिल हैं। ऑनलाइन 2,27,66,456 तथा ऑफलाइन 49,80,950 रुपए ऐसा कुल 2,77,47,406 रुपए राजस्व प्राप्त हुआ।
जिप्सी चालक और गाइड़्स की भी बल्ले-बल्ले : पेंच सिल्लारी बाघ परियोजना ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। पर्यटक प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तथा दोपहर 2.30 से शाम 6.30 बजे तक जंगल सफारी का आनंद लेते हैं। सिल्लारी में 9866 ऑफलाइन और ऑनलाइन 2013 ऐसी कुल 11,879 जिप्सी बुक हुईं। जिप्सी के लिए 2,96,97,500 रुपए जमा किए गए। वहीं गाइड के लिए 56,42,525 रुपए जमा किए गए।
युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
विवेक राजुरकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी, सिल्लारी पेंच पूर्व के मुताबिक पेंच टाइगर सिल्लारी परियोजना में जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके माध्यम से सिल्लारी टाइगर परियोजना क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को काफी हद तक रोजगार उपलब्ध हो रहा है। पेंच टाइगर परियोजना की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रोजगार प्रशिक्षण प्रदान कर कुछ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
Created On :   7 July 2025 7:44 PM IST