Ramtek News: अंबाला तालाब में अस्थियां विसर्जन करने गए युवक की डूबने से हुई मौत

अंबाला तालाब में अस्थियां विसर्जन करने गए युवक की डूबने से हुई मौत
  • अंबाला घाट में दूर-दूर से लोग अस्थियां विसर्जित करने आते हैं
  • अंबाला तालाब में डूबने से युवक की मौत

Ramtek News. रामटेक तहसील के अंबाला घाट में दूर-दूर से लोग अस्थियां विसर्जित करने आते हैं। बुधवार को परिजनों के साथ अस्थियां विसर्जन करने आए एक युवक की अंबाला तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुजल लिखित पटले (18) कटोरी, तहसील खैरलांजी, मध्यप्रदेश निवासी परिवार के साथ पिता की मौसी की अस्थियां विसर्जित करने अंबाला तालाब पहुंचा था। इस बीच परिवार के कुछ लोगों के साथ सुजल भी नहाते तालाब में उतरा था। सीढ़ियां उतरते समय उसका पैर गहरे पानी में चला गया। पानी की गहराई का अंदाज नहीं आने के कारण वह डूबने लगा। लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिलने से सुजल की मौत हो गई। कुछ देर बाद रामटेक पुलिस को सूचना दी गई। रामटेक पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। एनडीआरएफ टीम के पहुंचने तक स्थानीय नागरिकों के सहयोग से शव को बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए रामटेक उपजिला अस्पताल रवाना किया। फिलहाल आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच रामटेक पुलिस कर रही है।

Created On :   24 July 2025 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story