Satna News: आईएसबीटी, दूसरे दिन भी बसों की शिफ्टिंग पर नहीं बनी बात

आईएसबीटी, दूसरे दिन भी बसों की शिफ्टिंग पर नहीं बनी बात
ऑटो संघ के पदाधिकारियों से शिकायत मिलने पर बस स्टैंड में पुलिस प्वाइंट बनाया गया।

Satna News: चित्रकूट-नागौद, बिरसिंहपुर और सेमरिया रुट की बसों का संचालन इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) से किए जाने के मुद्दे पर बुलाई गई दो दौर की बहुपक्षीय वार्ता भी बुधवार को विफल रही। पहली बैठक कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में और दूसरी बैठक अपर कलेक्टर विकास सिंह की मौजूदगी में हुई।

इससे पहले कलेक्टर वन-टू-वन चर्चा कर बिंदुवार समस्याओं के निदान के पक्ष में थे लेकिन ओल्ड बस स्टैंड छोड़कर आईएसबीटी नहीं जाने की एक सूत्रीय मांग के कारण अंतत: बात आगे नहीं बढ़ पाई। उधर,नागौद,चित्रकूट,बिरसिंहपुर और सेमरिया रुट की बसों का परिचालन दूसरे दिन भी बंद रहा। यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बैठकों में ये भी रहे मौजूद

कलेक्टर डॉ.सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित पहले दौर की बैठक में एसपी हसंराज सिंह एडीएम विकास सिंह, एडिशनल एसपी शिवेंद्र सिंह,एसडीएम सिटी राहुल सिलाडिया, एआरटीओ संजय श्रीवास्तव, डीएसपी ट्रैफिक संजय खरे और बड़ी संख्या में बस ऑपरेटर्स मौजूद रहे।

अपर कलेक्टर विकास सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई दूसरे दौर की बैठक में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सत्यम मिश्रा, हाउसिंग बोर्ड के ईई मनोज द्विवेदी, पीडब्लयूडी के ईई बीआर सिंह, सतना बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश गौतम, रत्नाकर चतुर्वेदी, राजेश सिंह गहरवार, विक्रम सिंह, राजकुमार पांडेय, सुबोध सिंह बिन्नू, शिवेंद्र सिंह समेत अन्य बस संचालक उपस्थित रहे।

सवारी लेने पर पिटे ऑटो चालक, नागौद में भी गुंडागर्दी

इसी बीच पुराने बस स्टैंड में उस वक्त हालात हंगामाई हो गए जब कुछ अज्ञात लोगों ने ऑटो चालकों से मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक सवारियों को ऑटो से ले जाने का विरोध कर रहे थे। कोलगवां टीआई सुदीप सोनी ने बताया कि ऑटो संघ के पदाधिकारियों से शिकायत मिलने पर बस स्टैंड में पुलिस प्वाइंट बनाया गया।

उधर, बुधवार को सतना से सवारियां लेकर नागौद गए एक ऑटो चालक की अज्ञात युवकों ने पिटाई की। नागौद में उचेहरा रोड की मोड़ पर पहले से खड़े युवकों ने सुबह 10 बजे ऑटो रोक लिया। ऑटो में दो महिलाएं और कुछ कर्मचारी थे जो बस न मिलने के कारण ऑटो से ड्यूटी पर गए थे। इन्हें सडक़ पर उतार दिया गया और ड्राइवर की पिटाई कर उसे भगा दिया गया।

स्टेशन से आईएसबीटी तक चलेंगी 6 सिटी बस

स्टेशन रोड से सेमरिया चौक स्थित पुराना बस स्टैंड और यहां से आईएसबीटी तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सूत्र बस सेवा की संख्या बढ़ा कर 6 कर दी है। पहले इस रुट पर दो बसें थीं 29 जनवरी से 4 और बसें चलेंगी। ताकि यात्रियों को मनमानी किराया और अन्य असुविधाओं से बचाया जा सके।

एआटीओ ने रीवा कमिश्नर को लिखी चिट्ठी

जानकारों ने बताया कि चित्रकूट-नागौद, बिरसिंहपुर और सेमरिया रुट की बसों का पुराने बस स्टैंड से आईएसबीटी में शिफ्ट में आ रहे गतिरोध को दूर करने के लिए एआरटीओ संजय श्रीवास्तव ने रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद को पत्र लिख कर टाइमिंग और रुट निर्धारण कराए जाने का आग्रह किया है।

उम्मीद है,जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस बीच प्रशासनिक सूत्रों ने संकेत दिए कि विरोध प्रदर्शन के आक्रामक रुख पर संबंधितों के विरुद्ध नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   29 Jan 2026 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story