Satna News: विद्युत तार की चोरी का प्रयास नाकाम, 3 नामजद समेत आधा दर्जन पर अपराध दर्ज

विद्युत तार की चोरी का प्रयास नाकाम, 3 नामजद समेत आधा दर्जन पर अपराध दर्ज
बीएनएस की धारा 303(2), 3(5) एवं विद्युत अधिनियम की धारा 139 में कायमी कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Satna News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में भटनवारा से सेमरी की तरफ खींची जा रही 11 केवी विद्युत लाइन की तार को काटकर चोरी करने पर पुलिस ने 3 नामजद समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने बताया कि एमपीईबी की तरफ से 11 केवी तिघरा डी-एल फीडर में भारत सरकार की योजना के तहत तार खींचने का काम कंट्रैक्टर आशीष राम द्विवेदी को दिया गया है, जिनके कर्मचारी दिन में काम करने के बाद रात में आराम करते थे।

इस बात का फायदा उठाकर 26-27 जनवरी की दरमियानी रात को आधा दर्जन बदमाशों ने तिघरा के आगे सरसी बगीचे में रखी तार को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग बोरियों में भरते हुए गायब करने का प्रयास किया, जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए कांट्रैक्टर और जेई हाकिम सिंह को मिली, तो दोनों लोग कुछ सहयोगियों को लेकर आनन-फानन मौके पर पहुंच गए, जिनको देखकर आरोपी भाग निकले।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों और मजदूरों से पूछताछ में आरोपियों की पहचान सत्यम पुत्र लक्ष्मी पांडेय, जान्सू पुत्र मचईया रजक निवासी लोहरौरा और रणजीत पुत्र चुनबादी कोल निवासी गिरजापुर, के रूप में की गई, जबकि अन्य की शिनाख्त नहीं हो पाई।

एमपीईबी के जेई ने रात में ही डायल 112 पर सूचना देकर काटी गई तार और अन्य विद्युत सामग्री को जब्त कराने के साथ बुधवार की सुबह कांट्रैक्टर आशीष राम की तरफ से लिखित आवेदन प्रस्तुत कराया, जिस पर तीन नामजद और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2), 3(5) एवं विद्युत अधिनियम की धारा 139 में कायमी कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Created On :   29 Jan 2026 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story