Satna News: बोर्ड परीक्षाओं के कमजोर रिजल्ट पर डीईओ होंगे जिम्मेदार

बोर्ड परीक्षाओं के कमजोर रिजल्ट पर डीईओ होंगे जिम्मेदार
हर दो माह में कलेक्ट्रेट में प्राचार्यों की बैठक के निर्णय पर अमल नहीं होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई।

Satna News: हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के अगर कमजोर रिजल्ट आए तो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) जिम्मेदार होंगे। मैहर कलेक्टर रानी बाटड ने बु़धवार बैठक लेकर इस आशय की दो टूक हिदायत दी। हर दो माह में कलेक्ट्रेट में प्राचार्यों की बैठक के निर्णय पर अमल नहीं होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई। बैठक में डीईओ कंचन श्रीवास्तव, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, बीईओ और बीआरसी भी मौजूद थे।

अमरपाटन में 9 फीसदी घटा नामांकन

बैठक में डीपीसी ने बताया कि अमरपाटन में नामांकन 9 प्रतिशत घटा है। स्कूलवार ट्रेकिंग कराई जायेगी। आउट ऑफ स्कूल बच्चों के सर्वे में 1872 बच्चे मिले थे, जिनमें से 1855 को प्रवेशित कराया गया है। शेष 17 बच्चे स्कूल जाने योग्य नहीं पाये गये। कलेक्टर रानी बाटड ने स्कूलों की निर्माण एवं मेंटेनेंस ईमानदारी से गुणवत्ता पूर्ण कराएं।

Created On :   29 Jan 2026 2:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story