AUS Vs ENG Ashes Series: जीत का सूखा हुआ खत्म, 14 साल बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया, मेलबर्न टेस्ट को 4 विकेट से किया अपने नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट मैचों से चला आ रहा जीत का सूखा खत्म किया। इससे पहले टीम को साल 2011 में सिडनी में जीत मिली थी। इसके बाद से खेले गए 18 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 16 मैच जीते थे, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे।
मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 132 रन पर सिमट गई थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि इंग्लैंड पहली पारी में 110 रन ही बना सका था।
पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रन की लीड मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में 7 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बेथेल ने खेली 40 रन की पारी
175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका 51 रन पर लगा। मिचेल स्टार्क ने बेन डकेट को बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। वह 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्राइडन भी आउट हो गए। एक के बाद एक दो विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी इंग्लिश टीम को जैक क्रॉली ने जैकब बेथेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी निभाई।
यह भी पढ़े -एशेज 'आप नहीं चाहेंगे कि कोई मैच 2 दिन से भी कम समय में खत्म हो', जीत के बावजूद पिच से नाखुश बेन स्टोक्स
क्रॉली के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। क्रॉली 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रूट और बेथेल के बीच 25 रन की साझेदारी हुई। बेथेल 40 रन बनाकर आउट हुए। रूट 15 रन बनाकर आउट हुए। हैरी ब्रूक 18 रन और जेमी स्मिथ 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है।
Created On :   27 Dec 2025 9:15 PM IST













