Under 19 India Squad: वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान बने

वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अंडर-19 टीम इंडिया के कप्तान बने
भारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वे साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि जनवरी में ही होने वाले अंडर-19 में वे टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे।

बीसीसीआई ने शनिवार को साउथ अफ्रीका दौरे और अंडर-19 वर्ल्डकप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे में वैभव टीम का नेतृत्व करेंगे। लेकिन, वर्ल्डकप के लिए टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे ही करेंगे। वहीं विहान मल्होत्रा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी, जो कि 15 जनवरी को खेला जाएगा।

क्यों मिली वैभव को कप्तानी?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज के मुताबिक युवा टीम के रेग्युलर कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा चोटिल हैं। इस वजह से वे साउथ अफ्रीका दौरे में टीम का हिस्सा नहीं बने। दोनों अपने इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। फिर ICC मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम से जुड़ेंगे।

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया

वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन।

Created On :   27 Dec 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story