Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग, अभिषेक शर्मा समेत ये चार खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार

एशिया कप में भारत के लिए कौन करेगा ओपनिंग, अभिषेक शर्मा समेत ये चार खिलाड़ी हैं प्रबल दावेदार
  • 9 सितंबर से होगा एशिया कप का आगाज
  • 28 सितंबर को खेला जाएगा खिताबी मुकाबला
  • टी20 फार्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने से एशिया कप खेला जाना है। टी20 फॉर्मेंट में खेले जाने वाले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की ताऱीखों का ऐलान हो चुका है। इस बार एशिया कप यूएई में खेला जाना है। इसका आगाज 9 सितंबर को होगा। वहीं खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस मेगाइवेंट के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि बोर्ड के लिए टीम का चयन आसान होगा। आइए जानते हैं एशिया कप में भारत के लिए कौन पारी की शुरूआत कर सकता है।

एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग करने के पांच दावेदार हैं। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को 15 सदस्यीय टीम चुनने और ओपनिंग जोड़ी को चुनने में काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है।

केएल राहुल

इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने कई पोजीशन पर बल्लेबाजी की थी। लेकिन उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन ओपनिंग करते हुए रहा। वह यूएई की पिचों पर दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। पहले आईपीएल फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल के अच्छे परफॉर्मेंस के बाद उनकी टी20 टीम में उनकी वापसी की चर्चा होने लगी है।

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल भले ही टेस्ट में भारत के लिए लंबी-लंबी पारियां खेलते हैं, लेकिन वह टी20 के भी स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने कई बार तेजी से रन बनाकर इस बात को साबित किया था। जायसवाल को भी एशिया कप में शामिल किया जा सकता है।

संजू सैमसन

बात करें संजू सैमसन की तो वे पिछले लंबे समय से टी20 में टीम इंडिया के लिए पारी का आगाज कर रहे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी आए हैं। उनका बैटिंग करने का अंदाज दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा जैसा है। ऐसे में उन्हें बाहर करने का फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है।

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस फॉर्मेट का किंग माना जाता है। वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दो शतक लगा चुके हैं। उनका टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

Created On :   9 Aug 2025 2:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story