वनडे वर्ल्ड कप 2023: आज से शुरू होगा वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारियों का दौर, चार दिनों में खेले जाएंगे 10 वॉर्म-अप मुकाबले, जानें कहा देख सकेंगे लाइव

आज से शुरू होगा वर्ल्ड कप की अंतिम तैयारियों का दौर, चार दिनों में खेले जाएंगे 10 वॉर्म-अप मुकाबले, जानें कहा देख सकेंगे लाइव
  • आज खेले जाएंगे तीन वॉर्म-अप मुकाबले
  • भारत का पहला वॉर्म-अप मुकाबला कल
  • इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भारत के मैच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में अगले हफ्ते 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिए वॉर्म-अप मुकाबलों की शुरुआत आज (29 सितंबर) से होने वाली है। वर्ल्ड कप का मेन राउंड शुरू होने से पहले सभी टीमें दो-दो वॉर्म-अप मुकाबले खेलने वाली हैं। इसके तहत अगले चार दिनों में कुल दस वॉर्म-अप मुकाबले खेले जाने वाले हैं। जिसकी शुरुआत आज तीन धमाकेदार मुकाबलों से होगी। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होंगे।

आज खेले जाएंगे तीन वॉर्म-अप मुकाबले

वनडे वर्ल्ड कप के पहले वॉर्म-अप मुकाबले में दो एशियाई टीमें यानि बांग्लादेश और श्रीलंका की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों का यह मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा वॉर्म-अप मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दिन के तीसरे वॉर्म-अप मुकाबले में हैदराबाद के मैदान पर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होने वाली है।

इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के भारत की भिड़ंत

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेजबान भारतीय टीम के वॉर्म-अप मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। जहां इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला कल यानि 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ दूसरा वॉर्म-अप मैच तीन अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

कहां देख सकेंगे लाइव वॉर्म-अप मुकाबले

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण करने का अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए वनडे वर्ल्ड कप के हर एक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी। वहीं अगर कोई दर्शक मोबाइल फोन और पर्सनल कम्प्यूटर पर टूर्नामेंट देखना चाहता है तो वह स्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म यानि की डिज्नी प्सल हॉटस्टार पर क्रिकेट के इस महाकुंभ का मजा उठा सकता है।

वनडे वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

29 सितंबर: बांग्लादेश vs श्रीलंका

29 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान

29 सितंबर: न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान

30 सितंबर: भारत vs इंग्लैंड

30 सितंबर: ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स

01 अक्टूबर: इंग्लैंड vs बांग्लादेश

01 अक्टूबर: न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका

02 अक्टूबर: अफगानिस्तान vs श्रीलंका

02 अक्टूबर: भारत vs नीदरलैंड्स

02 अक्टूबर: पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया

Created On :   29 Sept 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story