Bangladesh IPL Broadcast Ban: बांग्लादेश में नहीं होगा IPL का टेलीकास्ट, यूनुस सरकार ने लगाया बैन, मुस्तफिजुर के बाहर होने के बाद लिया फैसला

बांग्लादेश में नहीं होगा IPL का टेलीकास्ट, यूनुस सरकार ने लगाया बैन, मुस्तफिजुर के बाहर होने के बाद लिया फैसला
बांग्लादेश की सरकार ने देश में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर रोक लगा दी है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को इसे लेकर निर्देश जारी किए।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की सरकार ने देश में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर रोक लगा दी है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को इसे लेकर निर्देश जारी किए। यह फैसला बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद लिया गया है। बयान में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स से बाहर करने का फैसला किया है।

बीसीसीआई का अपमानजनक फैसला

बांग्लादेशी सरकार के बयान में कहा गया कि मुस्तफिजूर को आईपीएल से हटाने के पीछे कोई ठोस या तार्किक वजह नहीं दी गई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह निर्णय बांग्लादेश की जनता के लिए अपमानजनक, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ऐसी स्थिति में अगले निर्देश तक आईपीएल मैचों के प्रसारण को बैन करने के निर्देश दिए जाते हैं।

भारत में वर्ल्डकप खेलने से किया इनकार

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत वर्ल्डकप खेलने से इनकार कर दिया था। बीसीबी ने आईसीसी से भारत में होने वाले अपने मैच श्रीलंका में कराए जाने का अनुरोध किया है। बोर्ड की ओर से मीडिया रिलीज में इसकी जानकारी दी गई। बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के मामले सामने आने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से मुस्तफिजुर को बाहर करने की मांग की जा रही थी। इसके बाद BCCI ने KKR को मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

Created On :   5 Jan 2026 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story