- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- ICC Cricket World Cup 2019: India vs Afghanistan, IND VS AFG, Live Updates, Live Score, virat kohli, gulbadin naib
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: शमी की हैट्रिक ने भारत को जिताया, अफगानिस्तान 213 पर आलआउट
हाईलाइट
- जसप्रीत बुमराह बने मैन ऑफ द मैच
- टॉस जीतकर भारत ने की थी पहले बल्लेबाजी
डिजिटल डेस्क, लंदन। भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ ICC वनडे वर्ल्ड कप का 28वां मैच भारत ने 11 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब जसप्रीत बुमराह को मिला। आखिरी ओवर पर मोहम्मद शमी ने लगातार तीन विकेट झटके, जिसकी बदौलत भारत ने जीत हासिल की। शमी ने लगातार मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट किया। आखिरी ओवर की पहली बॉल पर मोहम्मद नबी ने शॉट मारने की कोशिश की और हार्दिक पंड्या ने कैच ले लिया। इसके बाद आफताब आलम स्ट्राइक पर आए और पहली बॉल पर ही आउट हो गए। आफताब के बाद मुजीब उर रहमान आए और वो भी बिना रन बनाए ही वापस पवेलियन लौट गए। अफगान टीम 49.3 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथ हैंपटन के रोज बाउल स्टेडियम में मैच हुआ, जिसमें टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और विराट कोहली और केदार जाधव की हाफ सेंचुरी के साथ 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम स्कोर अचीव नहीं कर पाई। टीम इंडिया ने चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह शमी को टीम में शामिल किया था तो वहीं अफगानिस्तान ने नूर अली जादरान और दौलत जादरान की जगह आफताब आलम और हजरतउल्ला जजाई को टीम में शामिल किया है।
ऐसी रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा ने पारी की ओपनिंग की। भारतीय टीम को पहला झटका चौथे ओवर के बाद लगा। पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल एक रन बनाकर मुजीब की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद पिच पर कप्तान विराट कोहली उतरे। दूसरा विकेट पन्द्रहवे ओवर की दूसरी गेंद पर लोकेश राहुल के रूप में गिरा, जिन्हें मोहम्मद नबी ने 30 रन पर आउट कर दिया। चौदहवें ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 64 रन रहा। विजय शंकर 27वें ओवर की पहली गेंद पर रहमत शाह की बाल पर तीसरे नंबर पर आउट हुए। तब तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 122 रन बना था। भारतीय टीम का चौथा विकेट 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली के रूप में गया। कोहली ने 63 बॉल में 67 रन बनाए। इसके बाद 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन लौट गए। धोनी ने 52 बॉल में 28 रन बनाए, धोनी के आउट होने तक भारत का स्कोर 192 था। मैच में भारतीय बल्लेबाजों में लोकेश राहुल ने 53 बॉल में 30 रन, रोहित शर्मा ने 10 बॉल में 1 रन, कप्तान विराट कोहली ने 63 बॉल में 67 रन, विजय शंकर ने 41 बॉल में 29 रन, महेंद्र सिंह धोनी ने 52 बॉल में 28 रन, केदार जाधव ने 68 बॉल में 52 रन, हार्दिक पांड्या ने 9 बॉल में सात रन, और मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह ने पारी के आखिर में 1-1 रन ही बनाए।
एक भी मैच नहीं जीती अफगानिस्तान टीम
यह इस टूर्नामेंट में भारत का यह 5वां और अफगानिस्तान का 6वां मैच था। भारत ने अब तक हुए अपने 5 मैचों में से 4 जीत लिए हैं, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं अफगानिस्तान को अब तक हुए अपने सभी छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने थीं।
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान: गुलबदीन नइब (कप्तान), हजरतउल्ला जजाई, रहमत शाह, हसमतउल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इरकम अली खिल, नजीबुल्ला जादरान, राशिद खान, आफताब आलम और मुजीब उर रहमान।
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विजय शंकर की चोट पर बुमराह ने दिया अपडेट, कहा- वह अब पूरी तरह ठीक
दैनिक भास्कर हिंदी: World Cup 2019: किस टीम को मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, कौन होगा बाहर, जानें पूरा गणित
दैनिक भास्कर हिंदी: WC 2019 : रोमांचक मैच में जीता न्यूजीलैंड, अफ्रीका को 4 विकेट से हराया, विलियम्सन का शतक
दैनिक भास्कर हिंदी: चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हुए धवन, ऋषभ पंत टीम में शामिल, ICC की मिली मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: बैन होगी पाकिस्तान किक्रेट टीम ! पाक के कोर्ट में याचिका दायर