- Dainik Bhaskar Hindi
- Cricket
- IPL 12, KKR VS CSK: Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings, Live Updates, Live Score, Ms Dhoni, Dinesh Karthik
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12, KKR VS CSK: चेन्नई ने पांच विकेट से जीता मैच

हाईलाइट
- चेन्नई ने कोलकाता को हराया।
- चेन्नई ने 5 विकेट से मैच जीता।
- सुरेश रैना ने लगाया अर्धशतक।
डिजिटल डेस्क,कोलकाता। सुरेश रैना की अर्धशतकीय (57) रन और इमरान ताहिर 4 विकेट की गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने कोलकाता को हरा दिया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बना लिए। रैना ने 42 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 58 रन की पारी खेली। वहीं इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 17 गेंदों पर 5 चौकें की मदद से 31 रन बनाए।
कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा हैरी गर्नी ने एक विकेट लिया। कोलकाता की ओर से क्रिस लिन ने 82 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
चेन्नई ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। दूसरी ओर, कोलकाता ने तीन बदलाव किए हैं। क्रिस लिन, सुनील नेरन और हैरी गर्नले की टीम में वापसी हुई। आज के मैच से बाहर जाने वालों में लौकी फर्ग्यूसन, जोए डेनली और कार्लोस ब्राथवेट शामिल हैं।
दोनों टीमों का यह लीग का 8वां मैच होगा। चेन्नई अब तक 7 मैचों में से 6 जीती और 1 मैच हारी है। जबकि कोलकाता 7 मैचों में से 4 मैच जीती है और 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई इस लीग में सबसे ज्यादा 12 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं कोलकाता भी 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। दोनों टीमों के बीच यह लीग का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में कोलकाता को चेन्नई ने 7 विकेट से हराया था। अब कोलकाता अपने घरेलू मैदान पर यह मैच जीतकर पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं चेन्नई अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैच हुए हैं। जिसमें चेन्नई ने 13 और कोलकाता ने 8 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो, चेन्नई ने 4 मैच जीते हैं। जबकि कोलकाता 1 मैच जीतने में सफल हो पाई है। IPL में चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ सकसेस रेट 59% है, वहीं कोलकाता का चेन्नई के खिलाफ सकसेस रेट 41% है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, सुनील नेरन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, हैरी गर्नले, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, फॉफ डु प्लेसिस, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई से भिड़ेगी राजस्थान
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी मुंबई
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL-12 : आज चेन्नई के घरेलू मैदान पर भिड़ेगी कोलकाता
दैनिक भास्कर हिंदी: IPL 12: आज अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब
दैनिक भास्कर हिंदी: RCB VS DC : बेंगलुरु की लगातार छठवीं हार, दिल्ली 4 विकेट से जीती