जानिए आईपीएल 2022 के वो टॉप-5 स्कोरर जिनके बल्ले से हुई रनों की बारिश, इनमें से एक ने तोड़ा किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड

Know the top-5 scorers of IPL 2022, whose bat rained runs
जानिए आईपीएल 2022 के वो टॉप-5 स्कोरर जिनके बल्ले से हुई रनों की बारिश, इनमें से एक ने तोड़ा किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 जानिए आईपीएल 2022 के वो टॉप-5 स्कोरर जिनके बल्ले से हुई रनों की बारिश, इनमें से एक ने तोड़ा किंग कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • बटलर ने लगाईं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्रियां

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईपीएल में पहली बार उतरी टीम गुजरात टाइटन्स के करिश्मे से इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन पांच बल्लेबाज और भी हैं जिनके बल्ले ने इस बार जोरशोर से रन बरसाएं हैं। इन सितारों के जलवे को भी नकारा नहीं जा सकता।
आइए नजर डालते हैं आईपीएल सीजन के उन टॉप पांच बल्लेबाजों के आंकड़ो पर जिनके बल्ले से पूरे सीजन में जमकर रन बरसे

जोस बटलर

जोस बटलर का बल्ला आईपीएल के इस सीजन में जमकर गरजा। बटलर ने 17 परियों में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के इस स्टार खिलाड़ी के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बटलर टॉप पर रहे और इसी वजह से उन्हें ऑरेंज कैप से भी नवाजा गया है। टूर्नामेंट में बटलर का हाईएस्ट स्कोर 116 रहा। 

केएल राहुल

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा नाम आता है केएल राहुल का। अपना पहला सीजन खेल रही लखनऊ सुपर जायंट के कप्तान के एल राहुल ने 15 पारियां खेलकर 51.33 औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए। इस दौरान राहुल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 103 नॉट आउट रहा। 

क्विंटन डि कॉक

इस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरा नाम आता है। लखनऊ सुपर जायंट के विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक का। डिकॉक ने 15 पारियों में 36.28 की औसत और 148.97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक और 1 शतक निकला। इस सीजन में डिकॉक का हाईएस्ट स्कोर 140 रन नॉट आउट रहा। 

हार्दिक पांड्या

बात करें आईपीएल के खिताब की विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की तो वो इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में पांड्या ने अपनी 15 पारियों में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इस दौरान पांड्या के बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले। पाड्या का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन नॉटआउट रहा। 

शुभमन गिल

इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल। गिल ने अपनी 16 पारियों में 34.50 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 बार शानदार अर्धशतकीय पारी खेंली। 96 रन गिल का हाईएस्ट स्कोर रहा। 

कोहली से आगे निकले बटलर

ऑरेंज कैप विजेता बटलर ने टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। एक तरफ जहां बटलर ने विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में बराबरी की वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बटलर ने आईपीएल 2022 में टोटल 128 बाउंड्रीज लगाईं, जिनमें 83 चौके और 45 छक्के शामिल हैं।        
 

Created On :   30 May 2022 8:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story