Ranji Trophy 2020: आउट होने पर शुभमन गिल ने दी गाली, तो अंपायर ने बदला अपना फैसला

Ranji Trophy 2020: Shubman ‘abuses’ umpire after being given out, decision overturned
Ranji Trophy 2020: आउट होने पर शुभमन गिल ने दी गाली, तो अंपायर ने बदला अपना फैसला
Ranji Trophy 2020: आउट होने पर शुभमन गिल ने दी गाली, तो अंपायर ने बदला अपना फैसला
हाईलाइट
  • आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में हुआ विवाद
  • मैच के दौरान बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे

डिजिटल डेस्क, मोहाली। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और पंजाब के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब पंजाब के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अंपायर से अपशब्द कहे। इतना ही नहीं शुभमन के इस व्यवहार के बाद अंपायर ने अपना फैसला भी बदल दिया, जिससे दिल्ली टीम नाराज हो गई।

अपशब्द पर अंपायर ने फैसला बदला 

एक अखबार के पत्रकार ने ट्विटर पर इस विवाद को लेकर लगातार ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि, शुभमन अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी। पत्रकार ने इसके बाद दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा के हवाले से लिखा कि, शुभमन पदार्पण कर रहे अंपायर पश्चिम पाठक के पास गए और उन्हें अपशब्द कहे जिसके बाद अंपायर ने फैसला बदल दिया।

फैसला बदल ने पर दिल्ली टीम ने छोड़ दिया था मैदान

यह फैसला दिल्ली की टीम का रास नहीं आया और उसने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। इस दौरान मैच रुका रहा। मैच रेफरी को बीच में कूदना पड़ा और कुछ देर बाद मैच फिर शुरू हुआ। 20 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन को आखिरकार पवेलियन लौटना पड़ा। वह 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर सिमरनजीत सिंह का शिकार हुए।

Created On :   3 Jan 2020 8:22 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story