क्राइम: पहले करता था रैकी, बाद में पुलिस ने एक शातिर आरोपी पकड़ा, चोर से जब्त किए सोने के जेवर

पहले करता था रैकी, बाद में पुलिस ने एक शातिर आरोपी पकड़ा, चोर से जब्त किए सोने के जेवर
  • चोर पहले करता था रैकी
  • चोरी करते पकड़ा गया
  • चुराए गए सोने के जेवर जब्त किए गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सिवनी में कोतवाली पुलिस ने दो सूने मकान में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पकड़ा है। उसके पास से चुराए गए सोने के जेवर जब्त किए हैं। आरोपी मंडला जिले के पिंडरई चौकी के अंतर्गत छतरवाड़ा का रहने वाला विजय उर्फ विठ्ठल पिता तामेश्वर मड़ावी है। वह नाम बदलकर नागपुर में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मयूर पाटिल और बाबूजी नगर बारापत्थर निवासी चंद्रकांता श्रीवास्त्री के सूने घर में चोरी हुई थी।

जांच पड़ताल के बाद आरोपी विजय को पकड़ा। उसके पास से चुराए गए जेवर बरामद किए। पूछताछ में यह बात सामने आई की आरोपी ताला बंद मकानों की रैकी करता और मौका पाकर चोरी करता। वह नैनपुर, केवलारी,कान्हीवाड़ा, पलारी, सिवनी और नागपुर रोड पर कई बार पकड़ा जा चुका है। नागपुर के अलग-अलग थानों व सिवनी शहर के भी अलग-अलग थानों में लगभग 10 से अधिक अपराध चोरी व अवैध शराब के मामले उसके खिलाफ कायम हैं।

आरोपी विजय मड़ावी नागपुर में खुद का नाम बदलकर विठ्ठल नाम से रह रहा था। इस कार्रवाई में कोतवाली टीआई सतीश तिवारी एसआई ऋतु उइके, एएसआई जयदीप सेंगर, प्रधान आरक्षक रामअवतार डेहरिया, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, सौमित्र उपाध्याय, और निशा शामिल रहे।

Created On :   10 April 2024 5:45 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story