दिल्ली : हैदरपुर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड
- दिल्ली : हैदरपुर इलाके में मिला हैंड ग्रेनेड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। बाहरी दिल्ली के हैदरपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई। हैंड ग्रेनेड को सबसे पहले बच्चों ने नहर के पास पानी में पड़ा हुआ देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को सावधानीपूर्वक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी कमांडो) के हवाले कर दिया।
घटना सोमवार की बताई जाती है। जिला पुलिस एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, बच्चों ने संदिग्ध चीज मिलने की बात सबसे पहले गांव के बड़ों को बताई। उन लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना कर दी।
पुलिस ने जैसे ही पहचाना कि यह हैंड ग्रेनेड है, वैसे ही पुलिस ने मौके पर तुरंत एनएसजी की टीम बुला ली। एनएसजी टीम ने हैंड ग्रेंनेडे को कब्जे में ले लिया, ताकि उसे सावधानीपूर्वक जांच के बाद निष्क्रिय कर दिया जाए। अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह हैंड ग्रेनेड आखिर इतनी दूर गांव में, सुनसान में पहुंचा कब और कैसे?
Created On :   3 March 2020 8:01 PM IST