भुवनेश्वर में जिंदा पैंगोलिन जब्त; 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक जिंदा पैंगोलिन जब्त किया है और बोलांगीर जिले में इसके अवैध कारोबार में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसटीएफ ने बोलांगीर जिला वन अधिकारियों की मदद से गुरुवार रात तुसुरा थाना क्षेत्र के ऐनलपल्ली गांव के पास छापेमारी कर दोनों आरोपियों से पैंगोलिन को छुड़ाया।
इनकी पहचान हेमसागर महानंदा और लक्ष्मीधर नाइक के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने 11 किलो वजनी पैंगोलिन को बोलांगीर डीएफओ को सौंप दिया। एसटीएफ ने कहा कि आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय वन अधिकारियों की हिरासत में दिया गया है।
भारतीय पैंगोलिन एक शर्मीला, धीमी गति से चलने वाला है। अधिकारियों को सूचित किया कि यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक अनुसूची-1 संरक्षित जानवर है, जिसके तहत अपराधियों को भारी जुर्माना देना पड़ता है।
एसटीएफ ने अब तक 12 जिंदा पैंगोलिन, 23 किलो पैंगोलिन स्केल जब्त किया है और इस अवैध व्यापार में शामिल कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है।
आईएएनएस
Created On :   8 April 2022 7:30 PM IST