ओडिशा में हाथी दांत के साथ एक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक वन्यजीव अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक हाथी का दांत जब्त किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बारागढ़ जिले के केंदुभट्टा के पास वन अधिकारियों की मदद से छापेमारी कर बोलांगीर जिले के रमेश प्रधान के पास से हाथी का दांत जब्त किया है।
एसटीएफ ने कहा कि चूंकि आरोपी व्यक्ति दांत के कब्जे के समर्थन में कोई वैध अधिकार नहीं पेश कर सका, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए बारागढ़ वन अधिकारियों को सौंप दिया।
पिछले एक साल के दौरान टास्क फोर्स ने 20 तेंदुए की खाल, 11 हाथी दांत, दो हिरण की खाल, छह जीवित पैंगोलिन, 15 किलो पैंगोलिन स्केल और 43 वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
आईएएनएस
Created On :   14 Nov 2021 5:00 PM IST