- पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी हुआ मतदान
- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
- चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे ITBP के जवानों ने IED की बरामद
- गुजरात में कोरोना का कहर, कल से सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद
प्रेमिका और उसके परिजनों से परेशान युवक ने की थी आत्महत्या

सुसाइड नोट की जांच के बाद रीठी पुलिस ने पंजीबद्ध किया अपराध
डिजिटल डेस्क कटनी । रीठी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा विषपान करके आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतक की प्रेमिका व उसके माता-पिता के खिलाफ अपराध कायम किया है। मृतक द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा गया था जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। रीठी थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि वर्ष 2017 में रीठी निवासी अतुल सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी माता-पिता से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी थी। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंड राइटिंग स्पेशलिस्ट के पास भेजा था। जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने प्रेमिका सहित उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है।