अंधाधुंध फायरिंग: हजारीबाग में पुलिसकर्मी ने 28 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत

हजारीबाग में पुलिसकर्मी ने 28 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत
रांगनीमत रही कि अंधाधुंध फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के हजारीबाग में नशे में धुत्त पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से 28 राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। गनीमत रही कि अंधाधुंध फायरिंग में कोई जख्मी नहीं हुआ। बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में किया। फिलहाल उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। पुलिस के मुताबिक उसे जेल भेजा जाएगा। घटना सोमवार देर शाम की है।

बताया गया कि पीसीआर ड्यूटी में तैनात बृजनंदन नामक एएसआई ने हजारीबाग जिला पुलिस लाइन से बाहर निकला और सड़क पर खड़े होकर फायरिंग करने लगा। पहली बार उसने करीब 6 राउंड गोलियां हवा चलाईं। इसके बाद वह वापस बैरक गया और रिवॉल्वर में गोलियां भरकर फिर बाहर आकर फायरिंग करने लगा।

इससे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। बताया जाता है कि मैगजीन में 35 गोलियां होती हैं, जिसमें से उसने 28 गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से पुलिस लाइन में रह रहे जवानों के बीच भी अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दो जवानों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर एसआई बृजनंदन को पकड़ा। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस लाइन के मेजर देवव्रत ने कहा कि पुलिस लाइन में गोलीबारी हुई है। हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Dec 2023 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story