Masik Shivratri 2026: कब है मासिक शिवरात्रि 16 या 17 जनवरी? नोट करें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaratri) का व्रत रखा जाता है। देवों के देव महादेव यानि कि भगवान शिवप की उपासना के दिन यह दिन बेहद ही पवित्र और विशेष माना गया है। इस शुभ अवसर पर व्रत रखने के साथ ही पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान व मां पार्वती की पूजा की जाती है। फिलहाल, माघ माह चल रहा है और वैदिक पंचांग के अनुसार माघ माह की मासिक शिवरात्रि का व्रत इस बार 16 जनवरी 2026, शुक्रवार को रखा जा रहा है।
इस व्रत को लेकर, मान्यता है कि, चतुदर्शी की रात्रि में शिव-शक्ति की ऊर्जा अत्यधिक प्रबल होती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिव पुराण के अनुसार, जो भी सच्चे मन और श्रद्धा-भाव से इस व्रत को करता है उसकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि...
चतुर्दशी तिथि कब से कब तक
तिथि प्रारंभ: 16 जनवरी 2026, शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 51 मिनट से
तिथि समाप्त: 17 जनवरी 2026, रविवार की देर रात 12 बजकर 33 मिनट तक
पूजा विधि
- इस दिन आप किसी मंदिर में जाकर शिव परिवार की अराधना करें।
- आप चाहें तो अपने घर में भी शिवलिंग की विधि विधान से पूजा कर सकते हैं।
- भगवान शिव की पूजा में सबसे पहले शिवलिंग का अभिषेक करें।
- शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, शुद्ध घी, शहद, शक्कर या चीनी, गंगाजल तथा गन्ने के रसे आदि से करें।
- अभिषेक के दौरान ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
- अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, समीपत्र, कुशा तथा दुर्बा आदि चढ़ाएं।
- पूजा के दौरान गाय के घी का दीपक जलाएं।
- पूजा के अंत में शिव जी को भोग के रुप में गांजा, भांग, धतूरा तथा श्री फल (नारियल) समर्पित करें।
- रात्रि के समय शिव मंत्रों का जाप करें।
- अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   16 Jan 2026 5:21 PM IST












