- Dainik Bhaskar Hindi
- Astrology
- Weekly Horoscope: Kalashanti Astrology Weekly Horoscope from 9 January 2023 to 15 January 2023
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक
मेष लग्नराशि (Aries): ➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह शुरुआत के दिनों में कुछ समस्याएं रह सकती है लेकिन आप अपनी सूझ बुझ से सभी पर विजय प्राप्त कर लेंगे। नकारात्मक विचारो से दूरी बनाए रखना आपके लिए सही रहेगा। आलस्य में वृद्धि होने के आसार है। माता को या माता से आपको कष्ट मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सभी कार्य सामान्य तौर पर चलते रहेंगे। धन को लेकर स्तिथि ठीक ठाक बनी रहेगी। संतानपक्ष से लाभ मिल सकता है। सांस की तकलीफ उभर सकती है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह आपको किसी प्रकार की मानसिक अशांति बनी रह सकती है। दैनिक बोल चाल में अपनी वाणी पर संयम रखे अन्यथा बनती हुई चीजे बिगड़ सकती है। दांतो तथा नेत्रों में किसी प्रकार की तकलीफ उत्पन्न हो सकती है। भाइयों से अनबन हो सकती है। जरुरी कागजातों पर देखभाल कर ही हस्ताक्षर करे। मकान जमीन से जुड़े मामलो में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। व्यर्थ की यात्रा संभव है।
मिथुन लग्नराशि (Gemini):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह नौकरी तथा व्यापार को लेकर स्तिथियां अच्छी बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन में कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है। सप्ताह के मध्य भाग में कुछ मानसिक तनाव के चलते सिरदर्द की समस्या हो सकती है बाकी स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। जमा पूंजी में धन की कमी परेशान कर सकती है। कटु भाषा का प्रयोग करने से बचे। अचानक धनलाभ के योग बन सकते है।
कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह आप आस-पास छोटी दुरी की यात्राएं कर सकते है। इस सप्ताह आपको मानसिक उलझने अधिक बनी रह सकती है। सकारात्मक सोच बनाए रखे किसी भी प्रकार के निर्णय में जल्दबाज़ी न करे सोच विचार के साथ कदम उठाये। नौकरीपेशा जातको का कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन ठीक रहेगा तथा व्यापारी वर्ग को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। धन का आवागमन सामान्य रहेगा।
सिंह लग्नराशि (Leo): ➤कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह शत्रुओं से धन लाभ की प्राप्ति के योग बन सकते है। सट्टा-लौटरी इत्यादि से धन लाभ मिल सकता है। सप्ताह के मध्य में व्यर्थ की भागदौड़ तथा खर्चे की स्तिथि बन सकती है। किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही से बचें। नौकरी तथा व्यापारिक स्तिथि ठीक ठाक बनी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग के जातको को अपने स्थल पर कुछ कठिनाई महसूस हो सकती है। सप्ताह के अंत में स्तिथियां सामान्य हो सकती है।
कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह समाज में आपका मान सम्मान बढ़ सकता है। नौकरी से सम्बंधित अगर कोई इंटरव्यू दिया है तो उसमे सफलता मिल सकती है। सप्ताह के मध्य में जिन कार्यो से लाभ की उम्मीद बनायी थी वह अपूर्ण रह सकती है। मकान जमीन से सम्बंधित मामलो में परेशानियां हो सकती है। संतान के लिए चिंतित हो सकते है। यात्राएं हो सकती है। धन की स्तिथि ठीक तथा सामान्य रहेगी।
तुला लग्नराशि (Libra):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह खर्चो में वृद्धि हो सकती है। नौकरी में कार्य का अधिक भार हो सकता है जिसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता है। भाग्य के चलते कई कार्यो में सफलता प्राप्त कर लगे। पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े जातको अचानक लाभ की स्तिथि बन सकती है। धार्मिक कार्यो का आयोजन कर सकते या किसी आयोजन में भाग ले सकते है। स्वास्थ्य सामान्य बना रहेगा।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह आपके कार्य रुकावटो के साथ पूर्ण हो सकते है। कार्यक्षेत्र सम्बंधित यात्राएं हो सकती है। धन को लेकर चल रही कोई डील आपके पक्ष में आ सकती है। भाइयो को तकलीफ तथा उनसे मतभेद हो सकते है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा किन्तु आलस्य बना रह सकता है। धन का खर्च बढ़ सकता है। बाहर देशों की यात्रा का योग बन सकता है। अचानक धन लाभ के योग बने रहेंगे।
धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह नौकरी तथा व्यवसाय में स्तिथियां अच्छी तथा आपके पक्ष में बनी रहेगी। शारीरिक कष्ट से परेशान रह सकते है। दैनिक बोलचाल में अपनी वाणी पर रखे बेहतर होगा अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते है। प्रेम संबंधो में वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते है, सचेत रहे। धनलाभ को लेकर स्तिथियां बढ़िया बनी हुई है। संतान से सहयोग मिलेगा तथा विद्यार्थियों को अपने कार्यो में मन चाहे फलो की प्राप्ति हो सकती है।
मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ यह सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन तथा प्रेम-संबंधो के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ बना रह सकता है अतः एक दूसरे की अहमियत की कद्र करे। मानसिक तनाव बढ़ सकते है। नौकरी पेशा वाले जातको के कार्य सुचारु रूप से होते रहेंगे। व्यापारी वर्ग को कुछ परेशानी प्राप्त हो सकती है। व्यर्थ की यात्राओं से परेशान हो सकते है। स्वास्थ्य को लेकर तकलीफ बनी रह सकती है।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ इस सप्ताह धनलाभ की स्तिथि बन सकती है। संतानपक्ष को परेशानी मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में स्तिथियां ठीक ठाक रह सकती है। सप्ताह के मध्य में मानसिक तनाव अधिक हो सकते है संभल कर रहे। पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। कुछ खर्चो की अधिकता से परेशान रह सकते है। वाहन इत्यादि चलाते समय साबधानी बरते चोट लग सकती है।
मीन लग्नराशि (Pisces):➤ कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक: ➤ ॐ यह सप्ताह व्यापारी वर्ग के जातको के लिए सप्ताह अच्छा रह सकता है। नौकरी कर रहे जातको अपने कार्यस्थल पर तकलीफो का सामना करना पद सकता है संतान से परेशानी मिल सकती है। विद्यार्थी वर्ग का मन पढ़ाई से हट कर फालतू के कार्यो में लग सकता है। माता से मतभेद होने की सम्भाबना बन सकती है। धन का लाभ रुकावटो के साथ पूर्ण हो सकता है। खान-पान के मामले में सतकर्ता रखे।
Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)
Call: - +91-6261231618
kalashantijyotish@gmail.com
http://www.kalashantijyotish.com
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 26 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 दिसंबर से 18 दिसंबर 2022 तक
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 05 दिसंबर से 11 दिसंबर 2022 तक
साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 28 नवंबर से 04 दिसंबर 2022 तक