Sawan 2025: जानिए इस साल कितने सावन सोमवार हैं और कितने दिन रखा जाएगा मंगला गौरी का व्रत

जानिए इस साल कितने सावन सोमवार हैं और कितने दिन रखा जाएगा मंगला गौरी का व्रत
  • सावन सोमवार का दिन महादेव का समर्पित है
  • मंगलवार का दिन माता पार्वती को समर्पित है
  • महिलाएं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग का पांचवां महीना सावन शुरू हो चुका है और इस महीने को एक पवित्र माह के रूप में देखा जाता है। इस महीने में सोमवार का दिन महादेव का समर्पित है और इस दिन शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है। भोलेनाथ की विशेष पूजा होती है और भजन कीर्तन भी। इसी प्रकार मंगलवार का दिन माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन महिलाएं सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे वर के लिए व्रत रखती हैं।

इस साल सावन की शुरुआत हो चुकी है और इसमें पहला सावन सोमवार 14 जुलाई को है। इसी प्रकार पहला मंगला गौरी व्रत भी 15 जुलाई 2025 को किया जाएगा। आइए जानते हैं इस सावन कुल कितने सोमवार व्रत हैं और कितने मंगला गौरी व्रत...

सावन में कुल कितने सोमवार

पहला सावन सोमवार व्रतः 14 जुलाई 2025

दूसरा सावन सोमवार व्रतः 21 जुलाई 2025

तीसरा सावन सोमवार व्रतः 28 जुलाई 2025

चौथा सावन सोमवार व्रतः 04 अगस्त 2025

सावन में कुल मंगला गौरी व्रत

पहला मंगला गौरी व्रतः 15 जुलाई 2025

द्वितीय मंगला गौरी व्रतः 22 जुलाई 2025

तृतीय मंगला गौरी व्रतः 29 जुलाई 2025

चतुर्थ मंगला गौरी व्रतः 5 अगस्त 2025

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   12 July 2025 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story