- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- AISECT Learn to Indian youth: New age e-learning platform “iSect Learn” to provide better education and career
आईसेक्ट ने भारतीय युवाओं को समर्पित किया आईसेक्ट लर्न : बेहतर शिक्षा और करियर प्रदान करेगा नए युग का ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म “आईसेक्ट लर्न”

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा समूहआईसेक्ट ग्रुप नेभविष्य के लिहाज से तैयार ई-लर्निंग प्लेटफॉर्मआईसेक्ट लर्न को लॉन्च किया है। इसे अपस्किलिंग और नॉलेज बिल्डिंग के लिए तैयार किया गया है, जो छात्रों को उद्योग जगत की मांग के अनुरूप कौशल विभिन्न भाषाओं में प्रदान करता है। यह प्लेटफॉर्म विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों से मान्यता प्राप्त विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। आईसेक्टलर्न द्वारा प्रदान किए जा रहे लर्निंग मॉड्यूल नई शिक्षा नीति के अनुरूप हैं, जो 80 से अधिक केटेगरीज में 1000 से अधिक पाठ्यक्रमों को प्रदान कर रहा है। इसमें सॉफ्ट स्किल्स और प्लेसमेंट उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
आईसेक्ट लर्न पर आप डेटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग, बीएफएसआई, एंटरप्रेन्योरशिप, रिन्यूएबल एनर्जी और कई अन्य स्ट्रीम्स के तहत खुद को अपस्किल कर सकते हैं। भारत के जमीनी स्तर तक पहुंचने के उद्देश्य से तैयार किया गयाआईसेक्ट लर्न सीखने का एक मिक्स्ड मॉडल है जिसमें छात्र ऑनलाइन और व्यक्तिगत कक्षाओं के माध्यम से अनुभवी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में स्थानीय भाषाओं में पाठ्यक्रम प्राप्त करते हैं। यह एक समावेशी शिक्षण परिदृश्य के निर्माण में सहायक है। एक बेहतरीन करियर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पाठ्यक्रमों की श्रृंखला में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन, एडवांस्ड सर्टिफिकेशन, प्रोफेशनल/एडवांस्ड सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शिक्षा के व्यावहारिक पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुएआईसेक्ट लर्न स्टूडेंट्स को मार्केट में सर्वश्रेष्ठ करियर की संभावनाओं के लिए तैयार करता है।
आईसेक्ट लर्न के लॉन्च के बारे में बोलते हुए आईसेक्टग्रुप के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा, “आईसेक्ट लर्न छात्रों को बेहतर करियर के लिए नए युग के कौशल के साथ खुद को कौशलयुक्त करने के लिए आमंत्रित कर रहा है। पिछले तीन दशकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता ने शिक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, अब हम आइसेक्ट लर्न ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च करके रोमांचित महसूस कर रहे हैं। इस प्रकार हम आईसेक्ट की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, ऐसे अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं जो प्रोफेशनल्स को बिना अधिक खर्च के एडवांस्ड स्किल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बेहतर शिक्षा और बेहतर करियर प्रदान करने के उद्देश्यों के साथ आईसेक्ट लर्न उद्योग जगत के स्टैंडर्ड के अनुरूप कौशल बढ़ाने की चाहत रखने वाले सभी लोगों के लिए अवसर प्रदान कर रहा है।
आईसेक्टलर्न उन प्रशिक्षकों और कंटेंट पार्टनर्स के लिए भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है जो रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल या लाइसेंस आधारित ट्रांसफर प्राइसिंग मॉडल के माध्यम से प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं। रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल प्रशिक्षकों और कंटेंट पार्टनर्स को आईसेक्ट स्टूडियो की मदद से वीडियो कंटेंट बनाने की अनुमति देता है, जहां वे सह-ब्रांडिंग के लाभ ले सकते हैं,आईसेक्ट लर्न द्वारा मार्केटिंग करवा सकते हैं, प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव सेशन और वेबिनार्स का आयोजन कर सकते हैं और क्विज़ और कोर्स कम्पलीशन बैज के जरिए फोकस्ड लर्निंग प्राप्त कर सकते हैं।
आईसेक्ट लर्न प्लेटफॉर्म विश्व स्तरीय कोर्सेज बनाने और वितरित करने के लिए विश्वविद्यालयों और शिक्षकों के साथ भी साझेदारी कर रहा है। यह कंटेंट विकसित करने की दिशा में एक कदम है जो उभरते क्षेत्रों में विशेषज्ञता का निर्माण करने में मदद करता है, जबकि व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ सीखने के परिणामों को एकरूपता प्रदान करता है। कॉर्पोरेट प्लेसमेंट प्रदाताओं के साथ साझेदारी के माध्यम सेआईसेक्ट लर्न का उद्देश्य कौशल-प्रथम शिक्षण और प्लेसमेंट सहयोग के साथ नवाचार और परिवर्तन को बढ़ावा देना है। कॉर्पोरेट दृष्टिकोण से आईसेक्ट लर्न का उद्देश्य अगली पीढ़ी के टैलेंट पूल का निर्माण करते हुए उभरते क्षेत्रों में अपस्किलिंग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रमों की पेशकश करना है।
आईसेक्ट लर्न छात्रों को उनकी अनूठी आवश्यकताओं के आधार पर अपना पसंदीदा पाठ्यक्रम और सीखने का तरीका चुनने के लिए प्रोत्साहित करता है और आसान भाषा में आवश्यक जानकारियों को प्रदान करता है। आईसेक्ट लर्न के बारे में अधिक जानने और पाठ्यक्रमों के लिए नामांकन करने के लिए वेबसाइट www.aisectlearn.com पर विजिट कर सकते हैं।
आईसेक्टसमूह के बारे में: आईसेक्टसमूह भारत का प्रमुख उच्च शिक्षा समूह है, जिसका मिशन उन स्थानों पर विश्व स्तरीय और न्यूनतम खर्च में शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र की सख्त आवश्यकता है। समूह की मूल विचारधारा अपने सभी उच्च शिक्षा प्रयासों में अपने छात्रों को जिम्मेदार, कुशल और नैतिक पेशेवरों के रूप में तैयार करना है। कौशल विकास और नौकरी प्लेसमेंट में तीन दशकों से अधिक के अद्वितीय अनुभव के साथ आईसेक्टसमूह छात्रों को अपने व्यापक उद्योग संबंधों और उद्यमिता क्षेत्र में विशेषज्ञता के माध्यम से अपार अवसर प्रदान कर रहा है।
मैनेजमेंट स्किल्स: आईसेक्ट द्वारा टाइम मैनेजमेंट, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और नेगोशिएशन स्किल्स पर विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट मुख्यालय द्वारा स्कोप कैम्पस में “टाइम मैनेजमेंट, कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट और नेगोशिएशन स्किल्स” पर एम्पलॉइज के लिए विशेष ट्रेनिंग एवं मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन को बतौर मुख्य वक्ता जानी मानी करियर काउंसलर, पर्सनेलिटी ग्रूमिंग एक्सपर्ट और मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमति मनीषा आनंद ने संबोधित किया। यह सेशन कार्यस्थल पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित एवं प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया था।
इस दौरान ट्रेनर श्रीमति मनीषा आनंद द्वारा सेल्फ-ऑडिट कैसे करें, अपने विचारों का निरीक्षण और सफाई कैसे करें इत्यादि के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें लोगों को क्षमा करना और जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना सीखना चाहिए तभी हम दूसरे व्यक्ति को सही मायने में समझ सकते हैं और बेहतर संवाद स्थापित कर सकते हैं। इसके अलावा टाइम मैनेजमेंट पर बात करते हुए कहा कि अपने कार्यों को उनके महत्व एवं तत्कालिकता के आधार पर प्राथमिकताएं प्रदान करें। सत्र में श्रीमती आरती कुमार, एचओडी, एमओओसीएस (MOOCs), श्रीमती मोनिका सिंह, निदेशक- फिनिशिंग स्कूल एवं कॉर्पोरेट रिलेशंस, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, श्री सुमित मल्होत्रा, एचओडी, एचआर, ने प्रशिक्षण में विशेष रूप से हिस्सा लिया। अपने आभार वक्तव्य में श्रीमती मोनिका सिंह ने सत्र की सराहना की और इस दौरान कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना जैन द्वारा किया गया।
आईसेक्ट के निदेशक श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इस पहल पर बात करते आईसेक्ट प्रबंधन टीम के प्रयासों को प्रोत्साहित किया और सराहना की और इस तरह के सत्रों को नियमित आयोजित करते हुए कर्मचारियों के लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि
टैगोर के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दी श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने टैगोर को पुण्यतिथि पर किया सादर सुमिरन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय संस्कृति के उद्गाता गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और टैगोर विश्व कला व संस्कृति केन्द्र द्वारा उनके जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और एकला चलो रे गीत की प्रस्तुति कर उनका पुण्य स्मरण किया। गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 7 अगस्त को रहती है इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार 6 अगस्त को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कथा सभागार में मनोज नायर के निर्देशन में नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नाट्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर संतोष कौशिक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एकला चलो रे गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व टैगोर के चित्र और प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पैठिया, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली के सीनियर हेड, स्टेट इंगेजमेंट एंड ऑपरेशन डाॅ. सोवनिष कुरियाकोसे एवं मानविकी एवं उदार कला संकाय की डीन एकेडमिक डाॅ. संगीता जौहरी विषेष रूप से उपस्थित थी। सभी आमंत्रित अतिथियों ने गुरुदेव के कार्यों और विचारों पर बात की। कार्यक्रम का संचालन नाट्य विद्यालय के समन्वयक विक्रांत भट्ट ने किया। आभार डा. मौसमी परिहार ने माना।
टीकाकरण महाभियान में लगे 300 से अधिक टीके: आरएनटीयू मेंराष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आवाज़ के सहयोग से हुआ दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत एवं भारत सरकार की मंशानुरूप कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन में गैर सरकारी संगठन आवाज़ के सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कोरोना के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन विश्वविद्यालयीन स्टाफ सहित स्थानीय 190 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाया गया।
टीकाकरण की शुरुआत डीन ऑफ अकेडमिक डॉ संजीव कुमार गुप्ता को डोज़ लगाकर की गई। वहीं दूसरे दिन टीकाकरण की शुरुआत डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय वैशाली के कुलाधिपति मान. डॉ वी के वर्मा को बूस्टर डोज़ लगाकर की गई। साथ प्रो वाइस चांसलर डॉ संगीता जौहरी की उपस्थिति में 125 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह एवं डॉ रेखा गुप्ता तथा पीआरओ श्री विजय प्रताप ने भी डोज़ लगवाकर अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक अविनाश चौहान तथा स्वीटी बाला ने बूस्टर डोज़ के फायदे बताए। आवाज़ के इस सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रम्हप्रकाश पेठिया ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में चिकित्सा एवं पैरामेडिकल विभाग का भी सहयोग रहा। मुख्य भूमिका दलनायिका चित्रांशी मीना, मोना लोधी, दीक्षा पटेल, अविनाश कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार इत्यादि की रही।