- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में...
मेगा ओपन जॉब फेयर-2025: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 'मेगा ओपन जॉब फेयर-2025': करियर, कौशल और अवसरों के महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (RNTU), भोपाल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए आज अपने परिसर में दो दिवसीय "मेगा ओपन जॉब फेयर-2025" का शुभारंभ हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम का उद्देश्य देश के नवोदित स्नातकों और शिक्षार्थियों को रोजगार एवं इंटर्नशिप के समुचित अवसर प्रदान करना था, जिससे वे अपने करियर की एक मजबूत नींव रख सकें। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम लोकसभा के सांसद दर्शन सिंह चौधरी जी, विश्वविद्यालय की उपकुलाधिपति डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलगुरु डॉ रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी, आईसेक्ट समूह के प्लेसमेंट हेड उद्दीपन चटर्जी और विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट हेड अभिषेक श्रोत्री उपस्थित थे।
इस आयोजन का संचालन विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा किया गया, जिसमें देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों, बहुराष्ट्रीय उद्योगों और क्षेत्रीय संस्थानों के एचआर प्रतिनिधियों, प्रबंधन विशेषज्ञों एवं औद्योगिक सलाहकारों ने भाग लिया। उन्होंने न केवल विद्यार्थियों की दक्षताओं का मूल्यांकन किया, बल्कि उन्हें विविध करियर पथों की दिशा में मार्गदर्शन भी दिया।
इस मौके पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पहलें वास्तव में राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। सपनों को केवल देखने से नहीं, बल्कि कठिन परिश्रम और निरंतर सीखने की भावना से ही साकार किया जा सकता है। मध्यप्रदेश में असीम संभावनाएं हैं और यह संस्थान इन संभावनाओं को मूर्त रूप देने का माध्यम बन रहा है।" उन्होंने कहा कि जब शिक्षण संस्थान और औद्योगिक इकाइयाँ एक साझा मंच पर आती हैं, तब एक आत्मनिर्भर भारत की नींव और भी सुदृढ़ होती है।
वहीं प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने युवाओं को समय की मांग के अनुरूप स्वयं को अपडेट करने की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि आईसेक्ट ग्रुप विगत कई दशकों से स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। वर्तमान में ग्रुप की छह विश्वविद्यालयें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही हैं और लगातार NIRF रैंकिंग में अपना स्थान बना रही हैं। विश्वविद्यालय में अटल इन्क्यूबेशन सेंटर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस आदि युवाओं को उद्यमशीलता के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने हेतु चलाए जा रहे ‘विश्वरंग’, हिंदी ओलंपियाड, और अंतरराष्ट्रीय खेलों में विद्यार्थियों की भागीदारी जैसी उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
कुलपति डॉ. आर. पी. दुबे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज भारत ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बन चुका है और वैश्विक परिदृश्य में चौथे स्थान पर है। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक, बल्कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी सक्षम बनाने के लिए कार्यरत है। एडवांस्ड लैब्स, लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर्स और उद्योग उन्मुख पाठ्यक्रम इसी दिशा में सार्थक पहल हैं।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के "RNTU न्यूज़-लेटर" और "मध्यप्रदेश लीग (MPL)" न्यूज़-लेटर का भी औपचारिक विमोचन हुआ। ये प्रकाशन विश्वविद्यालय की रचनात्मक गतिविधियों, शोध कार्यों और समाजिक सहभागिता को उजागर करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने सभी अतिथियों, उद्योग प्रतिनिधियों, प्रतिभागी विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया और शैक्षणिक अधोसंरचना, नवाचार केंद्रों, प्रयोगशालाओं और प्रशिक्षण सुविधाओं की प्रशंसा की।
उद्घाटन सत्र: परंपरा और प्रौद्योगिकी का संगम
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शारदा ऑडिटोरियम में "मेगा ओपन जॉब फेयर-2025" का शुभारंभ विद्यार्थियों के पंजीकरण प्रक्रिया के साथ हुआ। इसके पश्चात् कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री दर्शन सिंह चौधरी (सांसद, नर्मदापुरम लोकसभा) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिससे समूचे सभागार में एक सकारात्मक और आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो गया। मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का पारंपरिक रूप से शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख कंपनियाँ एवं प्रस्तुत जॉब प्रोफाइल:
ASA (एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट) ने B.Sc./M.Sc. एग्रीकल्चर और MBA एग्रीबिजनेस के छात्रों के लिए डेवलपमेंट असिस्टेंट और डेवलपमेंट प्रमोटर की भूमिका प्रस्तावित की।
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने सभी स्ट्रीम्स के स्नातकों को कस्टमर सर्विस एसोसिएट/एक्जीक्यूटिव पदों के लिए चयनित किया।
टैफे मोटर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने ITI, डिप्लोमा और B.Tech (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) छात्रों को अपरेंटिस के रूप में आमंत्रित किया।
आर्टेक इंफोसिस्टम्स लिमिटेड और केयर्सॉफ्ट इंक. ने B.Tech, BCA, MCA और M.Sc. (आईटी) के छात्रों को एसोसिएट रिक्रूटर और सॉफ्टवेयर डेवलपर पदों के लिए चुना।
कात्यायनी ऑर्गेनिक्स, स्वर्णा फर्टिलाइजर्स, और नवभारत फर्टिलाइजर्स एलएलपी ने एग्रीकल्चर एवं एग्रीबिजनेस के छात्रों को एग्रीकल्चर एडवाइज़र, जूनियर MDE, और एक्सटेंशन ऑफिसर इंटर्न जैसे पदों की पेशकश की।
अन्य प्रमुख कंपनियाँ:
आरटेक सोलोनिक्स, मदरसन सुमी वायरिंग, क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया, एचएलबीएस टेक्नोलॉजीज, एनिग्मा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, कैलीक्स केमिकल्स, और नैनलियु मैन्युफैक्चरिंग इंडिया प्रा. लि. जैसी कंपनियों ने इंजीनियरिंग, केमिकल, टेक्सटाइल और बायोटेक सेक्टर में नौकरियों की पेशकश की।
इसके अतिरिक्त, कॉर्पोरेट स्टेप्स, रोज़गार मंत्रा, एआईसेक्ट लिमिटेड, टेक्नोटास्क ग्लोबल, और 2050 हेल्थकेयर जैसी संस्थाओं ने एचआर, बैक ऑफिस, मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट और केयरगिविंग जैसे क्षेत्रों में विविध अवसर प्रदान किए।
Created On :   17 July 2025 8:01 PM IST