New Delhi News: कृषि मंत्री दी किसानों को सलाह, कहा- जहां नकली खाद-बीज मिले तुरंत करें कॉल

कृषि मंत्री दी किसानों को सलाह, कहा- जहां नकली खाद-बीज मिले तुरंत करें कॉल
  • टोल फ्री नंबर 18001801551 जारी किया
  • कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी किसानों को सलाह
  • नकली खाद-बीज मिले तुरंत कॉल करें

New Delhi News. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से अपील की है कि जहां कहीं भी नकली खाद-बीज की आशंका हो, तुरंत फोन करें, सरकार बेईमानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने इसके लिए टोल फ्री नंबर 18001801551 पर बेहिचक फोन करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सीड एक्ट और पेस्टिसाइड एक्ट भी बना रही है, जिसमें कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान रहेगा।

चौहान बुधवार को पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि शोध अब पूसा में नहीं, बल्कि किसानों की जरूरत के हिसाब से होगा। इसके लिए वन टीम, वन टास्क। डिमांड ड्रिवन (मांग के अनुरूप) शोध होगा। आईसीएआर के स्थापना दिवस पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए शिवराज ने कहा कि आज हमारे लिए गर्व की बात है कि देश में अन्न के भंडार भर रहे हैं, हम गेहूं का निर्यात कर रहे हैं। चावल हमारे पास इतना है कि रखने की जगह नहीं है। हमने इस साल रिकॉर्ड उत्पादन किया है।

Created On :   16 July 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story