जानिए, कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, तारीखों का हुआ ऐलान

Announcement of 10th and 12th exam dates in MP
जानिए, कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, तारीखों का हुआ ऐलान
मध्य प्रदेश जानिए, कब होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, तारीखों का हुआ ऐलान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। हाईस्कूल 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी और 12वीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी।

कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च और कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी छात्रों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच होगी।

मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े आठ बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में नौ बजकर 45 बजे के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और पांच मिनट पहले प्रश्न-पत्र दिए जायेंगे। मंडल ने संबद्ध सभी विद्यालयों के प्राचार्य को शाला के नोटिस बोर्ड पर परीक्षा कार्यक्रम चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कक्षा अध्यापक के द्वारा भी संबंधित कक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा विषय, प्रश्न-पत्र दिनांक, दिवस और समय की जानकारी दी जाएगी। नियमित, स्वाध्यायी, ²ष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षाएं समान रूप से एक ही तिथि और समय में होंगी।

(आईएएनएस)

Created On :   22 Nov 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story