Education: टीवी पर लगेंगी क्लास, दूरदर्शन से होगी 10वीं-12वीं की पढ़ाई

Board students will study from doordarshan during lockdown
Education: टीवी पर लगेंगी क्लास, दूरदर्शन से होगी 10वीं-12वीं की पढ़ाई
Education: टीवी पर लगेंगी क्लास, दूरदर्शन से होगी 10वीं-12वीं की पढ़ाई

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई अब दूरदर्शन के माध्यम से होगी। लॉकडाउन के कारण छात्राएं का कोर्स पूरा कराने क्लास का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर होगा। जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है, जल्द ही क्लासेज शुरू हो जाएंगी। 

लखनऊ के निशातगंज में एसआईईटी के ऑफिस में रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके के लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। बता दें क्लास सुबह 2 घंटे और शाम को 2 घंटे चलेगी। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया जाएगा। जिससे छात्रों की समस्याओं को हल किया जा सके।  गौरतलब है कि 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं। वहीं कई परीक्षाएं भी कैंसिल हो चुकी हैं। 
 

Created On :   20 April 2020 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story