- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Coronavirus lockdown kendriya vidyalaya all students till 8th class will be promoted
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन: कोरोना का शिक्षा पर भी पड़ा असर, केंद्रीय विद्यालयों के आठवीं तक सभी स्टूडेंट होंगे पास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है। जिसको देखते हुए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया है। कोविड-19 के महामारी को देखते हुए केंद्रीय विद्यालयों ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां पढ़ने वाले पहली से आठवीं के स्टूडेंट्स को पास किया जाएगा। केंद्रीय स्कूल संगठन ने मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 के प्रावधानों के तहत सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने का फैसला लिया है। विद्यार्थी का रिजल्ट पेरेंट्स को ई-मेल, वॉट्सएप और एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
Health Education: जानिए दुनियाभर में महामारी बनकर फैल रहे 'कोरोना' वायरस के नाम का रहस्य
केंद्रीय विद्यालय संगठन के संयुक्त आयुक्त डॉ. ई.प्रभाकर ने सभी केंद्रीय स्कूलों के क्षेत्रीय दफ्तर के डिप्टी कमिश्नर को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है।जिसके अनुसार पहली से आठवीं तक सभी छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट किया जाएं। चाहें वह परीक्षा में उपस्थित हुआ है या नहीं। पहली से दूसरी क्लास के स्टूडेंट को मासिक टेस्ट के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। वहीं तीसरी से आठवीं के बच्चों को जिस विषय की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सका उसमें वेटेज देते हुए अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा।
वहीं पहली से आठवीं तक के बच्चों को रिजल्ट में ई ग्रेड मिलता है तब भी बिना कोई एग्जाम दिए उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करना होगा। अगर स्कूल खुलने पर अभिभावक रिजल्ट देखना चाहते हैं तो उन्हें दिखा दिया जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से जंग : मेडिकल-मेयो में 382 बेड की तैयारी, लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर युद्धस्तर पर इंतजाम
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में होगा कोरोना सर्वेक्षण, पहले पॉजिटिव मरीज की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: उ.प्र. में कोरोना आपदा घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: कोरोना से निपटने के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सड़कों पर छोड़े 500 शेर?
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना से लड़ने के लिए पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की