अपकमिंग फिल्म: 'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने छुए सुपरस्टार रजनीकांत के पैर, फिल्म में साथ शेयर करेंगे स्क्रिन

कुली के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान ने छुए सुपरस्टार रजनीकांत के पैर, फिल्म में साथ शेयर करेंगे स्क्रिन
  • फिल्म 'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट
  • आमिर खान ने छुए सुपरस्टार रजनीकांत के पैर
  • फिल्म में साथ शेयर करेंगे स्क्रिन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म में कई बड़े स्टार एक साथ नजर आने वाले हैं फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी। लेकिन चेन्नई में हो रहे फिल्म 'कुली' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में के वक्त सबकी नजरें ठहर गईं, जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया। एक्टर के इस जेस्चर को देखने के बाद अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और इस मूमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

फिल्म कुली में आमिर खान कर रहे कैमियो

फिल्म 'कुली' में आमिर खान एक कैमियो कर रहे हैं, जबकि रजनीकांत इस गैंगस्टर ड्रामा में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनागराज ने, जिनके साथ आमिर एक और बड़ी फिल्म भी करने जा रहे हैं। इस मौके पर आमिर का रजनीकांत के प्रति आदरभाव साफ तौर पर नजर आ रहा था। इवेंट के दौरान का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जूम के साथ एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने बताया कि उन्हें जब लोकेश कनागराज ने 'कुली' में कैमियो करने का ऑफर दिया, तो उन्होंने बिना एक भी शब्द स्क्रिप्ट सुने ही तुरंत हामी भर दी। उन्होंने कहा, 'यह रजनी सर की फिल्म है, इसमें कुछ भी करने को तैयार हूं।' पैपराजी पेज 'ताहिर जासूस' ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

‘कुली’ की स्टारकास्ट

कुली’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस एक्शन की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन को देखते हुए ही इसे ए सर्टिफिकेट मिला है। ‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को तमिल, हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन फिल्म वॉर 2 भी रिलीज हो रही ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलने वाला है।

Created On :   3 Aug 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story