फिल्म कलेक्शन: चौथे मंडे फिर घटी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, 'रेड 2' को मात देने से रह गई इतनी दूर

चौथे मंडे फिर घटी आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई, रेड 2 को मात देने से रह गई इतनी दूर
  • चौथे मंडे फिर घटी ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई
  • 'रेड 2' को मात देने से रह गई इतनी दूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म को रिलीज हुए 25 दिन समय बीत चुका है और इस समय में फिल्म ने शानदार कमाई की है। फिल्म को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट वसूल कर लिया था और अब मुनाफा कमा रही है। तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने शानदार कमाई की। हालांकि अब चौथे मंडे फिल्म का कलेक्शन गिरता नजर आ रहा है।

‘सितारे जमीन पर’ कलेक्शन

इमोशनल फैमिली ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ को इसकी शानदार और आमिर खान सहित तमाम स्टार कास्ट की परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली है। यही वजह है कि मां, मेट्रो इन दिनों और मालिक जैसी नई रिलीज फिल्मों के बीच भी ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में ऑडियंस को खींचने में कामयाब हो रही है।

‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ कमाए थे। दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 46.5 करोड़ रुपये रहा था। तीसरे हफ्ते में ‘सितारे जमीन पर’ ने 18.95 करोड़ की कमाई की। वहीं 22वें दिन फिल्म ने 90 लाख, 23वें दिन 2.5 करोड़ और 24वें दिन 2.85 करोड़ कमाए। अब खबरों के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ का 25वे दिन का कलेक्शन 50 लाख रहा है। इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 161.10 करोड़ रुपये हो गया है।

तोड़ पाएगी रेड 2 का रिकॉर्ड?

‘सितारे जमीन पर’ साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है। वहीं अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह अजय देवगन की 'रेड 2',के 173.44 करोड़ रुपये के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़कर साल की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाएगी?

Created On :   15 July 2025 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story