अपकमिंग फिल्म: प्रोड्यूसर बनीं एक्ट्रेस नयनतारा, पहली फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का टीजर किया रिलीज, जानिए स्टार कास्ट की डिटेल

- प्रोड्यूसर बनीं एक्ट्रेस नयनतारा
- फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' का टीजर किया रिलीज
- जानिए स्टार कास्ट की डिटेल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस नयनतारा को हाल ही में फिल्म टेस्ट में आर माधवन के साथ देख गया था। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर रिलीज हुई थी। वहीं अब साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा प्रोड्यूसर बन गई हैं और एक नई फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है 'लव इंश्योरेंस कंपनी'। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है ये एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने किया है। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है और फिल्म की स्टार कास्ट क्या होगी-
नयनतारा का इंस्टाग्राम पोस्ट
नयनतारा ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' (Love Insurance Kompany) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ नयनतारा ने फिल्म LIK की एक झलक दिखाई और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'आओ प्यार में पड़ें, इस त्यौहार के मौसम में... प्यार के त्यौहार का जश्न मनाने के लिए 18 सितंबर को आप सभी से मिलते हैं।'
फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की स्टार कास्ट
'लव इंश्योरेंस कंपनी' (LIK) एक साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसे राउडी पिक्चर्स और सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने मिलकर बनाया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, एसजे सूर्या और कृति शेट्टी नजर आएंगी। इन सभी के अलावा फिल्म में योगी बाबू, गौरी जी किशन, मिस्किन, सीमन, आनंदराज, सुनील रेड्डी और शाह रा भी नजर आएंगे।
फिल्म की कहानी
फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग हैं, यह फिल्म एक आदमी के प्यार की तलाश की है। वह अपने प्यार की तलाश में एक मोबाइल गैजेट के सहारे साल 2035 के सफर पर चला जाता है। यानी अपने प्यार को पाने के लिए वह आदमी टाइम ट्रेवल करता है। यह फिल्म 18 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अगर आपको भी लव स्टोरीज पसंद है तो आप इस फिल्म को जरुर देखें।
Created On :   12 May 2025 12:04 PM IST