अपकमिंग फिल्मस: फिल्म प्रेमियों के लिए धमाकेदार होगा जुलाई, अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों से लेकर राजकुमार की मालिक तक रिलीज होगी ये फिल्में

- फिल्म प्रेमियों के लिए धमाकेदार होगा जुलाई
- अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों से लेकर
- मालिक तक रिलीज होगी ये फिल्में
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो जुलाई आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। इस महीने आपको सिनेमाघरों में कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्में देखने को मिलने वाली है। बॉलीवुड को जुलाई के महीने से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि इस महीने कई स्टार्स की फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों जोकि एक रोमांटिक कहानी है और लाइफ इन आ मेंट्रो का सीक्वल है। वहीं राजकुमार राव की फिल्म मालिक का शानदार ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
मेट्रो इन दिनो
इस महीने एंटरटेनमेंट की शुरुआत एक-दो नहीं बल्कि चार-चार लव स्टोरीज से होने वाली है। महीने के पहले शुक्रवार को ही अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनो’ सिनेमाघरों में आ रही है। 4 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अलग-अलग चार प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान लीड रोल में हैं।
आंखों की गुस्ताखियां
जुलाई के दूसरे हफ्ते एक और लव स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर 11 जुलाई को रिलीज हो रही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं।
मालिक
राजकुमार राव फिल्म भूल चूक माफ के बाद फिल्म ‘मालिक’ में नजर आएंगे। राजकुमार राव की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मालिक’ भी 11 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगी।
तन्वी द ग्रेट
अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अनुपम खेर अब बतौर निर्देशक अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। आर्मी बैकग्राउंड पर आधारित इस फिल्म में तन्वी नाम की एक ऑटिस्टिक लड़की की कहानी दिखाई गई है।
सैयारा
‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक फिल्में देने वाले निर्देशक मोहित सूरी एक नई लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इस बार उनकी फिल्म से दो नए सितारे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘सैयारा’, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे और एक्ट्रेस अवनीत पड्डा नजर आने वाले हैं।
परम सुंदरी
दिनेश विजन के मैडॉक के लिए साल 2025 अभी तक काफी अच्छा रहा है। अब दिनेश विजन एक नई लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं ‘परम सुंदरी’। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म टल गई। अब ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।
सन ऑफ सरदार 2
जुलाई के आखिरी हफ्ते में अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार 2’ लेकर आ रहे हैं। ये 2012 में आई उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। इस बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन, संजय मिश्रा और कुब्रा सैत जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर अभी जारी नहीं हुआ है।
Created On :   1 July 2025 6:34 PM IST