अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इंटेंस अवतार में छाए एक्टर राजकुमार राव, जानें कब और कहां होगी रिलीज

फिल्म मालिक का ट्रेलर हुआ रिलीज, इंटेंस अवतार में छाए एक्टर राजकुमार राव, जानें कब और कहां होगी रिलीज
  • फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • इंटेंस अवतार में छाए एक्टर राजकुमार राव
  • जाने कब और कहां होगी रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर राजकुमार राव इन दिनों फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। 'मालिक' को लेकर फेंस में जबरदस्त बज नजर आ रहा है। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से एक गाना भी रिलीज हुआ जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया था। वहीं अब फाइनली मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिससे साफ है कि, राजकुमार राव की इस गैंगस्टर ड्रामा में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।

कैसा है ट्रेलर

'मालिक' के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और उनके पिता के बीच चल रही बातचीत से होती है। एक्टर इस दौरान कहते हैं- 'हम मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा किस्मत है आपकी। 'मालिक' पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं।' 'मालिक' में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की झलक भी देखने को मिली है जिन्होंने राजकुमार राव की पत्नी क किरदार निभाया है। राजकुमार राव फिल्म में विधानसभा चुनाव में खड़े होते हैं उसके बाद कुछ ऐसा होता है कि वो हथियार उठा लेते हैं और जमकर गोलियां बरसाते हैं। ट्रेलर सस्पेंस से भरा हुआ है।

राजकुमार ने शेयर किया ट्रेलर

राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मालिक' का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- 'जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा, 'मालिक'। ट्रेलर आ गया है। 'मालिक' से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में।'

'मालिक' की स्टार कास्ट

'मालिक' एक गैंगस्टर ड्रामा है। इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदार में नजर आएंगे। 'मालिक' 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Created On :   1 July 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story