अपकमिंग फिल्म: 18 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे सैफ अली खान और अक्षय कुमार, शुरू की फिल्म की शूटिंग

18 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे सैफ अली खान और अक्षय कुमार, शुरू की फिल्म की शूटिंग
  • एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे सैफ और अक्षय कुमार
  • शुरू की फिल्म की शूटिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की खिलाड़ी कुमार इस समय अपनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे अरशद वारसी की से साथ नजर आने वाले हैं ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म की धमाकेदार अनाउंसमेंट कर दी है। 18 साल बाद एक बार फिर अक्षय कुमार सैफ अली खान के साथ पर्दे पर नजर आने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सैफ के साथ शूट शुरू करते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं फिल्म का नाम भी रिवील हो गया है।

शुरू की ‘हैवान’ की शूटिंग

दरअसल अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग भी दोनों ने शुरू कर दी है वहीं शूट के पहले दिन का वीडियो हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडिय़ो में वो सैफ अली खान और प्रियदर्शन के साथ चर्चा करते हुए दिखाई दिए। अश्रय के हाथ में फिल्म के नाम की स्लेट भी नजर आ रही है। ये फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट हैं।

वहीं वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने एक कैप्शन भी लिखा है, ‘हम सब ही हैं थोड़े से शैतान। कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। अपने सबसे पसंदीदा निर्देशक प्रियदर्शन के ‘हैवान’ की शूटिंग आज से शुरू की। करीब 18 साल बाद सैफ के साथ काम करने पर काफी उत्साहित और खुश हूं। चलो हैवानियत को शुरू करते हैं’ अक्षय की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल भी हो रही है।

आखिरी बार टशन में किया था साथ काम

बता दें कि अक्षय और सैफ एकसाथ फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। ‘टशन’ उनकी एकसाथ आखिरी फिल्म थी। अक्षय जल्द ही अक्षय जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आएंगे। फिल्म अगले महीने यानि 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है इसमें उनके साथ अरशद वारसी होंगे।

Created On :   23 Aug 2025 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story