OTT Release: फिल्म सैयारा से लेकर डू यू वाना पार्टनर तक, फ्राइडे को OTT पर रिलीज हुई कई धमाकेदार फिल्में-सीरीज

- फिल्म सैयारा से लेकर डू यू वाना पार्टनर तक
- फ्राइडे को OTT पर रिलीज हुई कई धमाकेदार फिल्में-सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओटीटी के व्यूअर्स के लिए ये हफ्ता बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। जी5, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और जिओहॉटस्टार जैसे कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई है। हर जॉनर के व्यूअर्स के लिए नई फिल्में और सिरीज मिलने वाली हैं। थ्रिल से लेकर एक्शन, ड्रामा, रोमांस जॉनर वाली कई फिल्में और वेब सिरीज देखने को मिलेंगी। इस बार वीकेंड बिंज वॉचर्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। चलिए जानते हैं इस फ्राइडे को यानी 12 सितंबर, 2025 को कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।
फिल्म सैयारा
मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ गई है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल छू लिया था और इसी के साथ इस फिल्म ने सिनेमाघरों तहलका मचा दिया था और छप्परफाड़ कलेक्शन किया था। ये फिल्म ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर, फ्राइडे को रिलीज हो गई है।
डू यू वाना पार्टनर
कुछ हल्के-फुल्के एंटरटेनमेंट के लिए, प्राइम वीडियो की नई कॉमेडी-ड्रामा 'डू यू वाना पार्टनर' ज़रूर देखेंय तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी स्टारर, ये सीरीज दो सबसे अच्छी दोस्तों की कहानी है जो बीयर बनाने का प्लांट लगाने का प्लान करती हैं। ये सीरीज ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज रिलीज हो गई है।
एवरी मिनट काउंट सीजन 2
अगर आप हाई इमोशन वाले इंटेंस ड्रामा पसंद करते हैं, तो 'एवरी मिनटक काउंस सीजन 2' (स्पेनिश टाइटल: 'काडा मिनुटो कुएंटा') इस शुक्रवार से देख सकते हैं। सीरीज में दिखाया गया है, "डॉ. एंजेल को मलबे में फंसे हुए चौबीस घंटे बीत चुके हैं, और उनके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। सरकार द्वारा रेस्क्यू का काम ठप पड़ा हैं इसे आप प्राइम वीडियो पर आज से देख सकते हैं।
रैम्बो इन लव
'रैम्बो इन लव' एक तेलुगु रोमांटिक कॉमेडी है। इसमें प्रवीण यतागनी, जय कृष्णा और हर्ष चेमुडु लीड रोल में हैं। ये तेलुगु सीरीज इस बारे में है, "एक लगभग दिवालिया एंटरप्रेन्योर को अपने बिजनेस को बचाने के लिए अर्जेंटली फंड्स की जरूरत है। क्या होगा जब नया इनवेस्टर उसका पूर्व प्रेमी निकले, जिसे उसने धोखा दिया था?" रैम्बो इन लव को फ्राइडे यानी आज से जियो हॉटस्टार पर एंडॉय किया जा सकता है।
Created On :   12 Sept 2025 11:00 AM IST