अर्शी ने नई वेब सीरीज पर कहा, शो डबल-मीनिंग है और टाइटल भी है मजेदार
- अर्शी ने नई वेब सीरीज पर कहा
- शो डबल-मीनिंग है और टाइटल भी है मजेदार
मुंबई, 30 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अर्शी खान ओटीटी में अब कॉमेडी करने के अंदाज में नजर आ रही हैं और वह इस बात को बखूबी जानती हैं कि उनके इस नए शो में डबल-मीनिंग वाले संवाद भरपूर मात्रा में हैं।
अर्शी इस वक्त कॉमेडी वेब सीरीज मैरी और मार्लो में नजर आ रही हैं। सीरीज में उन्हें अक्षय मिश्रा के विपरीत कास्ट किया गया है। शो में मैरी के किरदार को अर्शी निभा रही हैं, जबकि अक्षय को मार्लो के किरदार में देखा जा सकता है।
सीरीज के ट्रेलर से लेकर शीर्षक तक, हर कहीं डबल-मीनिंग की झलक देखने को मिल रही है, इस पर जब अर्शी से पूछा गया, तो उन्होंने आईएएनएस को बताया, यह एक डबल मीनिंग शो है और मेरा मानना है कि इसका शीर्षक भी काफी मजेदार है। शो के टाइटल के बारे में सुनने के बाद लोगों को लगेगा कि इसका कंटेंट काफी बोल्ड होगा, लेकिन जब वे इसे देखेंगे, तो पता चलेगा कि यह कितना मजेदार है, जिसमें कई सारे कॉमिक सीन हैं।
शो को फिलहाल बिग मूवी जू ऐप पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   30 Nov 2020 1:31 PM IST