बेन एफ्लेक, एना डी अरमस ने गले में पहने एक जैसे हार
लॉस एंजेलिस, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेता बेन एफ्लेक और उनकी गर्लफ्रेंड एना डी अरमस ने दिल के आधे हिस्से वाले पेंडेंट के हार पहनकर एक-दूसरे के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित किए हैं।
यूएस मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नाइव्स आउट अभिनेत्री ने अप्रैल में लॉस एंजेलिस में एफ्लेक के साथ टहलने के दौरान आधे दिल के पेंडेंट वाजर हार पहन कर फोटो खिंचवाई थी। वहीं एफ्लेक का हार तब दिखाई दिया, जब शुक्रवार को बैटमैन स्टार वेनिस में डी अरमस से मिलने पहुंचे।
दोनों ने मार्च में एक-दूसरे को डेट करने की पुष्टि की थी जब इस जोड़े को कोस्टा रिका और क्यूबा में एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था।
एक सूत्र ने कहा, बेन एना का काफी सपोर्ट करते हैं और कहते हैं कि वह काफी शानदार इंसान हैं।
साल 2019 में अपनी फिल्म डीप वाटर की शूटिंग के दौरान मिले ये दोनों कोरोनावायरस क्वारंटीन के दौरान एक साथ अपने वक्त का आनंद ले रहे हैं।
Created On :   10 May 2020 10:01 PM IST