Bigg Boss 12: किस बात पर भड़के दीपक, क्या सचमुच टूटा अनूप-जसलीन का रिश्ता?

Bigg Boss 12: किस बात पर भड़के दीपक, क्या सचमुच टूटा अनूप-जसलीन का रिश्ता?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस का घर हमेशा ही कंटेस्टेंट की लड़ाइयों को लेकर चर्चाओं में रहता है। बिग बॉस 12 के घर से भी तीखी तकरारों की खबर सुर्खियों में आने लगी हैं। इस हफ्तें कैप्टेंसी टास्क को लेकर बिग बॉस के घर में घमासान मचा हुआ है। कैप्टेंसी टास्क को शो में सिंगल्स की टीम और जोड़ियों की टीम अलाइंस के साथ मिलकर पूरा करने का प्लान बना रही है, इसी बीच बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी को लेकर अलग-अलग जोड़ियों में आए दीपक ठाकुर और सबा के बीच तीखी तकरार हुई। तकरार तक तो ठीक था लेकिन किसी ने दीपक का सामान उनसे बिना पूछे कहीं और रख दिया,जिस पर दीपक भड़क गए। इसी बात को लेकर दीपक और करणवीर के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। 

Created On :   4 Oct 2018 9:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story