ये रिश्ता... ने पूरे किए 3000 एपिसोड, इस तरह मनाया गया जश्न
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपने 3000 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस खुशी के मौके पर सबने दोगुने उत्साह के साथ गणेश जी उत्सव मनाया और साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की। इस दौरन शो की पूरी स्टार कास्ट सेट पर मौजूद थी। साथ ही कायरव का कैरेक्टर निभाने तन्मय ऋषि भी वहां मौजूद थे।
बता दें शो ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है। यह शो सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो की लिस्ट में शुमार है। वहीं शो की बात करें तो इस समय शो में इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में कार्तिक और नायरा एक-दूसरे से अलग होने के बाद भी एक बार फिर अपने बेटे की वजह से साथ आ गए हैं। हालांकि कार्तिक की शादी वेदिका से हो चुकी है। इस वजह से फैंस ने नाराजगी भी जाहिर की थी। लेकिन इस मामले पर शो के मेकर्स का कहना है कि वेदिका का रोल कुछ दिनों का है। रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक और नायरा जल्द ही एक दूसरे के साथ होंगे।
Created On :   3 Sept 2019 9:11 AM IST