सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं एक्ट्रेस आलिया भट्ट, बोलीं- 'बस एक ऐसी एक्टर बनूं जो सिर्फ...'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आलिया भट्ट बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई है। इन दिनों आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में मदरहुड को लेकर बात की साथ ही ये भी कहा कि वे अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं।
यह भी पढ़े -'नसीब अपना-अपना' की चंदों ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, आज भी दक्षिण सिनेमा पर कर रही राज
मदरहुड ने आलिया को कैसे बदल दिया?
दरअसल हाल ही में एस्क्वायर इंडिया के साथ एक बातचीत में, आलिया भट्ट से पूछा गया था कि मदरहुड ने उन्हें कैसे बदल दिया है? इस पर आलिया भट्ट ने कहा, “यह एक बहुत बड़ा बदलाव है। यह नौ महीनों में होता है आप अपनी बॉडी और अपने माइंडसेट बदलाव महसूस करते हैं। लेकिन जब आप अपने मेड किए हुए चाइल्ड को लाइफ में आते हुए देखते हैं, तो उस चेंज का स्केल इतना गहरा होता है कि पहले जैसा बनना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
यह भी पढ़े -वीजे से लेकर रेस्तरां की मालकिन बनने का सफर फिल्मों में नहीं चली किस्मत तो बिजनेस में हाथ आजमा रहीं अमृता अरोड़ा
सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करना चाहती हैं आलिया
उसी बातचीत में उन्होंने आगे कहा, “कई बार ऐसा होता है जब मैं सुबह उठती हूं और सोचती हूं, ठीक है, मैं बस अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर देना चाहती हूं और एक ऐसी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं जो सिर्फ एक्टिंग करे। मैं इस चर्चा में बार-बार उलझना नहीं चाहती… मुझे पता है कि इससे उन सभी लोगों से मेरा कॉन्टेक्ट टूट जाएगा जिन्होंने शुरुआत से ही मेरा साथ दिया है, इसलिए मैं ऐसा चाहकर भी नहीं कर सकती हूं।”
यह भी पढ़े -नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की फिल्म 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' का होने जा रहा है टीवी प्रीमियर
उन्होंने आगे कहा, “जब बात पर्सनल लाइफ को सबके सामने लाने की आती है… मेरी पर्सनल लाइफ इतनी पर्सनल है कि मुझे थोड़ा मुश्किल लगता है।” उन्होंने आगे बताया, “मेरी फोटो एल्बम राहा की तस्वीरों से भरी पड़ी है मुझे अपनी तस्वीरें क्लिक कराने के लिए भी काफी मेहनत करनी पड़ती है।”
Created On :   31 Jan 2026 11:39 AM IST












