Border 2 Box Office Day 8: रिलीज के एक हफ्ते बाद भी जारी है 'बॉर्डर 2' का धमाल, बॉक्स ऑफिस पर कर ली इतनी कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल स्टारर बॉर्डर-2 ने अपनी रिलीज का एक हफ्ता पूरा कर लिया है। यह वॉर ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने अब दूसरे हफ्ते में एंट्री कर ली है। आईये जानते हैं 'बॉर्डर 2' के शुक्रवार के कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी के बारे में सब कुछ...
अभी तक इतनी कमाई
बॉर्डर-2 ने अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दूसरे दिन इसका कलेक्शन 36.5 करोड़ और तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये रहा। चौथे यानी रिपब्लिक डे पर फिल्म कमाई में बड़ा इजाफा हुआ, इस दिन बॉर्डर-2 ने 59 रुपये की कमाई की।
पांचवे दिन वीकडेज होने की वजह से फिल्म की कमाई में गिरावट आई। क्योंकि कामकाजी दिन होने की वजह से फिल्म देखने जाने वाले दर्शकों की संख्या में कमी आई। पांचवे दिन फिल्म का कलेक्शन 20 करोड़ रहा। छठे दिन फिल्म का कलेक्शन 13 और सातवें दिन 11.25 करोड़ रहा। इस तरह पहले हफ्ते में फिल्म ने भारत में कुल 224.25 करोड़ का कलेक्शन किया।
सामने आया 8वें दिन का कलेक्शन
आज यानी शुक्रवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन है। ट्रेड आंकड़ें देने वाली वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म ने रात 9 बजे तक 9.27 करोड़ कमा लिए हैं। माना जा रहा है कि आज फिल्म 12-15 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।
मल्टीस्टारर फिल्म है बॉर्डर-2
'बॉर्डर 2' में सनी देओल के अलावा और भी कलाकार हैं जिन्होंने दमदार रोल किए हैं। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के अलावा फिल्म में मोना सिंह, मेधा राधा और सोनम बाजवा भी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है।
Created On :   30 Jan 2026 9:51 PM IST












